37वें सूरजकुंड अंतर्राष्ट्रीय शिल्प मेला में अब तक पहुंचे लगभग 9 लाख पर्यटक

फरीदाबाद, 14 फरवरी 37वें सूरजकुंड अंतर्राष्ट्रीय शिल्प मेला में अब तक लगभग 9 लाख पर्यटक पहुंच चुके हैं। आज बुधवार को कार्यालयों में बसंत पंचमी पर  अवकाश के चलते शिल्प मेला में लगभग एक लाख देशी-विदेशी पर्यटक पहुंचे। शिल्प मेला प्रशासन द्वारा पर्यटकों के लिए सभी मूलभूत सुविधाएं मेला परिसर में जुटाई गई हैं तथा सुरक्षा के भी पुख्ता प्रबंध किए गए हैं।

37वें सूरजकुंड अंतर्राष्ट्रीय शिल्प मेला में पहुंच रहे पर्यटकों का एक ओर जहां मुख्य चौपाल एवं छोटी चौपाल पर देशी-विदेशी कलाकार अपनी शानदार प्रस्तुतियों से मनोरंजन कर रहे हैं। वहीं छोटी चौपाल और हर ब्लाक के नुक्कड़ पर कलाकार अपने हास्य व्यंगो और वाद्य यंत्रों के जरिए मेले को विश्व की अनेकता में एकता का संदेश भी दे रहे हैं। छोटी चौपाल पर कलाकारों ने हिंदी और हरियाणवी गीतों पर दर्शकों की खूब वाहवाही लूटी। हरियाणवी कलाकारों ने अपने भजनों व नृत्य कला से छोटी चौपाल में समां बांध दिया।

Related Articles

Back to top button