बेटा कहने का विरोध करने पर युवक को मारा चाकू, एक की मृत्यु व घायल अस्पताल में उपचाराधीन, नामजद 3 आरोपियों के खिलाफ 302 का मुकदमा दर्ज

फरीदाबाद : 8/9 सितंबर की रात करीब 12.30 बजे तीन आरोपियों ने दिल्ली के एकता विहार के रहने वाले आलोक तथा शिवम पर मामूली कहां सुनी  पर चाकू से हमला कर दिया  था आलोक तथा शिवम दोनों घायल हो गए थे जिसमें आलोक की मृत्यु हो गई और शिवम अस्पताल में उपचाराधीन है नामजद आरोपियों में राजा, यामिन और बुगा उर्फ गुगा उर्फ गोगा उर्फ अजहर है। आरोपी राजा के खिलाफ थाना जैतपुर दिल्ली में रेप,पोक्सो एक्ट व लड़ाई झगड़े का मुकदमा दर्ज है।

आरोपी अजहर उर्फ गोगा के खिलाफ भी थाना जैतपुर दिल्ली में लड़ाई झगड़े का मुकदमा दर्ज है। मृतक के पिता की शिकायत पर पल्ला थाने में तुरंत आरोपियों के खिलाफ धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। डीसीपी क्राइम मुकेश मल्होत्रा के निर्देश और एसीपी क्राइम अमन यादव की मार्गदर्शन में आरोपियों की धरपकड़ के लिए क्राइम ब्रांच की चार टीम और थाना पुलिस की एक टीम तलाश में छापेमारी कर रही है। फरीदाबाद पुलिस संवेदनशीलता के साथ पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर सख्त सजा दिलवाई जाएगी। मृतक आलोक के खिलाफ चोरी अवैध हथियार , लुट झत्यादी के छह मुकदमे दिल्ली में तथा स्नेचिंग का एक मुकदमा फरीदाबाद में दर्ज है घायल शिवम के खिलाफ भी चोरी के तीन मुकदमे दिल्ली में दर्ज हैं।

घायल शिवम से पुलिस द्वारा ली गई जानकारी में बात सामने आई है कि आरोपी पक्ष के साथ इनका रोज का मिलना जुलना, उठना बैठना था कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा सोशल मीडिया पर क्लेम किया जा रहा है कि आलोक और शिवम ने 1 महीने पहले आरोपियों के चंगुल से किसी लड़की को छुड़वाया था । इस संबंध में घायल शिवम द्वारा पुलिस को दी गई जानकारी के मुताबिक इस तरह की कोई बात नहीं है, इसमें कोई सच्चाई नहीं है। असामाजिक तत्वों द्वारा किया गया क्लेम झूठ , भ्रामक और उकसाने वाला है साथ ही कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा मृतक को बजरंग दल का सदस्य बता कर भ्रामक पोस्ट की जा रही है साइबर क्राइम टीम द्वारा ऐसे लोगों को चिन्हित किया जा रहा है ऐसे लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी ,आमजन किसी के बहकावे में ना आए, भ्रामक उकसाने वाली पोस्ट पर ध्यान ना दें।

Related Articles

Back to top button