श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय के 50 विद्यार्थियों ने किया रक्तदान

रक्तदान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से 150 विद्यार्थियों ने निकाली जागरूकता रैली

फरीदाबाद, 23 नवम्बर। श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय द्वारा दुधौला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 50 विद्यार्थियों और शिक्षकों ने रक्तदान किया। रक्तदान शिविर का आयोजन एनएसएस और रेड क्रॉस सेल द्वारा किया गया। इससे पूर्व रक्तदान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से विश्वविद्यालय के डेढ़ सौ विद्यार्थियों ने एक जागरूकता रैली निकाली।
श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय की कुलसचिव प्रोफेसर ज्योति राणा ने इस रैली में शामिल विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि रक्त की एक बूंद किसी का जीवन बचा सकती है। हमें हमेशा रक्तदान के लिए उत्साह से आगे आना चाहिए। समाज में रक्तदान के प्रति फैली भ्रांतियों को दूर करने की आवश्यकता है। विश्वविद्यालय के अकादमिक अधिष्ठाता प्रोफेसर आर एस राठौड़ ने भी विद्यार्थियों को रक्तदान के प्रति प्रेरित किया।
एनएसएस के प्रोग्राम ऑफिसर डॉ. नकुल ने कहा कि रक्तदान करने से हमारे भीतर दूसरों के प्रति करुणा पैदा होती है। विद्यार्थियों ने इस शिविर में इसी भावना से बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर डीएसडब्ल्यू डॉ. सविता शर्मा, डॉ. मनी कंवर सराओ और योग शिक्षक डॉ. सोहन लाल उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button