पांच निर्माणाधीन बिल्डिंग सील, 70 हजार का जुर्माना किया

फरीदाबाद, 18 नवम्बर। निगमायुक्त ए.मोना श्रीनिवास ने फरीदाबाद में बढ़ रहे प्रदूषण को गंभीरता से लेते हुए सभी सम्बधित अधिकारियों/कर्मचारियों को निर्देश दिए कि वे सुनिश्चित करें कि उच्चतम न्यायालय और वायु  गुणवत्ता प्रबन्धन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप प्रतिदिन प्रदूषण की रोकथाम हेतु कारगर प्रयत्न किये जाये। इसी श्रृंखला में शनिवार को नगर निगम के एन0आई0टी क्षेत्र में 5 निर्माणाधीन बिल्डिंगों को सील किया तथा लगभग 70 हजार रू0 का जुर्माना किया गया जो कि  उच्चतम न्यायालय और वायु गुणवता प्रबन्धन आयोग के दिशा-निर्देशों की अवहेलना कर रहे थे।

निगमायुक्तने आगे बताया कि वायु प्रदूषण को नियंत्रण करने के लिए नगर निगम फरीदाबाद ने 16 पानी के टैंकर (छिडक़ाव के लिए), 2 ट्रकों पर लगेएंटी-स्मग्ग गन, 5 विभिन्न स्थानों पर स्थापित एंटी-स्मॉग गन, 2 जेडस्प्रिंकलर द्वारा विभन्न क्षेत्रो में सबह से  शामतक लगातार छिडक़ाव किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त जहां तक संभव हो सडक़ों पर यांत्रिक मशीनो से सफाई  सुनिश्चित की जा रही है।

नगर निगम द्वारा 40 टीमो का भी गठन किया गया है और इन टीमो द्वारा प्रतिदिन दोषी व्यक्तियो के चलान किये जा रहेे है और आज 30 चालान किये गये और लगभग 61 हजार 500रू0 का जुर्माना किया। निगमायुक्त ने स्पष्ट कहा है कि अधिकारी व कर्मचारी प्रदूषण की रोकथाम के लिए टैंकरों द्वारा सडक़ों व रोड के किनारों पर पानी का छिडक़ाव करना, मशीनों के द्वारा सडक़ो की सफाई करना,बाहर में कही भी कूड़ा कर्कट जलने ना दे, शहर में कूड़े के ढेर ना बनने दे एवंटूटी-फूटी सडक़ों की मरम्मत करवाएं तथा निर्माण गतिविधियों पर अंकुश लगाये।

जिन स्थानों पर निर्माण सामग्री पड़ी हो उसे ढकने का सुनिश्चित करे।जनरेटर पर प्रतिबंद लगाया जाये तथा होटलों मे लगे तंदूरो को खुले में ना चलायाजाये और साथ ही सभी अधिकारियों को आदेश दिये है कि जो भी इन आदेशों कि अवेहलना करते है उसे सख्ती से लिया जाये और भारी भरकम जुर्माना लगाकर चालानकिये जाये। निगमायुक्त नेकहा कि पर्यावरण की सुरक्षा करना और वायु गुणवत्ता को बढ़ाना हम सभी की जिम्मेदारी हैं तथा प्रत्येक नागरिक से अनुरोध किया कि वह कर्तव्यनिष्ठ प्रयास करें और फऱीदाबाद को वायु प्रदूषण से मुक्त करने में सहयोग करे।

Related Articles

Back to top button