श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय में योग प्रोटोकॉल शिविर आयोजित

फरीदाबाद, 15 जून शरीर में गजब की लचक और भंगिमाओं में बेहतरीन लय… प्राण को साधने में प्रवीणता और संतुलन की शानदार साधना! यह सब दिखाई दिया श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय के योग प्रोटोकॉल शिविर में। यह शिवर 21 जून को मनाए जाने वाले अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया है। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय में बड़े स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। विश्वविद्यालय में योग डिप्लोमा के विद्यार्थी इसके लिए तैयारियों में जुटे हैं।
योग विशेषज्ञ सहायक प्रोफेसर डॉ. सोहन लाल ने बताया कि इस योग प्रोटोकॉल शिविर में विद्यार्थियों के अलावा कर्मचारियों और अधिकारियों ने भी हिस्सा लिया। तीन दिवसीय योग प्रोटोकॉल शिविर में सूक्ष्म व्यायाम, चारों प्रकार के योगासन और प्राणायाम का अभ्यास करवाया गया। डॉ. सोहन लाल ने बताया कि स्थिरता प्रदान करने वाली क्रियाओं का भी अभ्यास करवाया गया। उन्होंने बताया कि 21 जून को श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय के जिम्नेजियम हाल में बड़े स्तर का कार्यक्रम होगा। इस योग प्रोटोकॉल शिविर में उसकी तैयारियां भी की गई। डॉ. सोहन लाल ने बताया कि श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय में एक साल का योग का डिप्लोमा करवाया जाता है। इस कोर्स से विद्यार्थियों को आरोग्य के साथ-साथ रोजगार भी मिल रहा है। कई विद्यार्थी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। उनके लिए विदेशों में भी संभावनाएं तलाशी जा रही हैं।

Related Articles

Back to top button