डिपो पर छापेमारी हुई तो गड़बड़ी छिपाने के लिए दो घंटे में बांट दिया राशन, मुकदमा दर्ज

फरीदाबाद, 22 जून।  सेक्टर-चार आर की पटेल नगर झुग्गी में सीएम फ्लाइंग की छापेमारी के बाद अपनी गड़बड़ी छुपाने के लिए एक डिपो धारक ने दो घंटे के अंदर राशन बांट दिया। लेकिन वह ये भूल गया कि सीएम फ्लाइंग ने उसके डिपो को सील किया हुआ है। उसका रिकार्ड आनलाइन सिस्टम में भी दर्ज है। इसके बाद उसके खिलाफ सेक्टर-सात थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया। सीएम फ्लाइंग के डीएसपी राजेश चेची ने बताया कि सूचना मिली कि पटेल नगर में डिपो धारक राशन नहीं बांटता है। इसके बाद उनकी टीम ने खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की टीम को साथ लेकर मौके पर छापेमारी की।
वहां राशन डिपो धारक किशन पाल नहीं मिला और उसका डिपो भी बंद था। डिपो का स्टाक आनलाइन देखा गया तो 4.44 किलोग्राम गेहूं तथा 47 किलोग्राम चीनी पाई गई। इसके बाद टीम द्वारा डिपो को सील कर दिया गया ताकि धारक के आने के बाद इसे चेक कर सकें। करीब दो घंटे बाद डिपो धारक किशनपाल स्वयं खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के कार्यालय में आया और अपना डिपो चेक करने के लिए कहा। उस समय जब टीम ने स्टाक आनलाइन चेक किया गया तो पाया गया कि पिछले दो घंटे में डिपो सील होने के बावजूद डिपो धारक द्वारा 285 किलोग्राम गेहूं तथा 10 किलो चीनी कार्ड धारकों को वितरित कर दी गई है। मौके पर रखे गए स्टापक में लगभग एक कुंतल चीनी अधिक तथा तीन कुंतल गेहूं कम पाया गया।
डीएसपी ने बताया कि डिपो धारक ने अपनी गड़बड़ी छुपाने का भरसक प्रयास किया लेकिन वह पकड़ा गया। राशन की कालाबाजारी के आरोप में भूपानी थाना पुलिस ने डिपो धारक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। सीएम फ्लाइंग ने कालाबाजारी पकड़ी थी। थाने में दर्ज कराए गए मुकदमे में बताया गया है कि भूपानी में मनोज डिपो धारक है। बुधवार दोपहर को सीएम फ्लाइंग की टीम ने सूचना के आधार पर मनोज के डिपो पर छापेमारी की। मौके पर आनलाइन पीओएस मशीन की जांच की। रिकार्ड के अनुसार 204.30 कुंतल गेहूं तथा 11.06 कुंतल चीनी मौजूद होनी थी। लेकिन डिपो पर 24 कुंतल (48 कट्टे) कम पाए गए। मौके पर डिपो धारक मनोज नही था। उसके मामा का बेटा शुभम मौजुद था। उसने बताया था कि उसके मामा कहीं बाहर गए हुए हैं। अंदेशा है कि ऐसा प्रतीत होता है कि डिपो धारक ने गेहूं बाजार में बेच दिया है।इसके बाद पुलिस को शिकायत दी गई।

Related Articles

Back to top button