सिलेंडर में गैस भरते समय हुआ ब्लास्ट, पांच बच्चे समेत सात झुलसे

फरीदाबाद, 20 जून । चावला कॉलोनी में एक घर में बड़े गैस सिलेंडर से दूसरे सिलेंडर में गैस भरते समय हादसा हो गया। गैस सिलेंडर फटने से पांच बच्चे और दो व्यक्ति झुलस गए। इनमें चार बच्चों को गंभीर अवस्था में दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल भेजा गया है। अन्य शहर के निजी अस्पतालों में दाखिल कराए गए हैं। चावला कॉलोनी के चौकी इंचार्ज चमनलाल ने बताया कि सोनू ठाकुर के घर में ही दुकान है, जिसे राजेश चलाता है। यहां शाम को एक गैस सिलेंडर से दूसरे गैस सिलेंडर में गैस भर रहे थे। इस दौरान अचानक सिलेंडर फट गया।
सिलेंडर फटने पर इसकी चपेट में उमेश पोद्दार(73), अपने पोते मानव और जियाश को खाने का सामान दिलाने के लिए दुकान पर गया था। इसमें वो तीनों व मौके पर दुकानदार राजेश व खेल रहे अन्य बच्चे झुलस गए। हादसा होने पर तुरंत बाद मौके पर समाज सेवी विनोद गोस्वामी, कृष्ण गोस्वामी व अन्य पहुंच गए और झुलसे बच्चों और लोगों को कार से बल्लभगढ़ अस्पताल ले गए।
इसके बारे में सूचना मिलने के तुरंत बाद थाना शहर प्रभारी सतीश कुमार और चावला कॉलोनी पुलिस चौकी इंचार्ज चमन लाल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस के अनुसार, चार वर्षीय मानव, तीन वर्षीय जियाश, 11 वर्षीय छवि, नौ वर्षीय आमरा को गंभीर अवस्था में दिल्ली सफदरजंग के लिए रैफर कर दिया है। जबकि आठ वर्षीय अब्दुल्ला, 25 वर्षीय राजेश, उमेश पोद्दार को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चौकी इंचार्ज चमनलाल का कहना है कि मामले की जांच शुरू कर दी है। इसमें जो लापरवाही सामने आएगी, उसी अनुसार कार्रवाई होगी।

Related Articles

Back to top button