ग्रीष्मकालीन शिविरों में बच्चों को काफी कुछ नया सीखने को मिला- रंजीता मेहता

पंचकूला। शिशु गृह सेक्टर 15 पंचकूला में बच्चों की प्रतिभा को निखारने के लिए आयोजित ग्रीष्मकालीन शिविर का शनिवार को समापन हो गया । इस शिविर में हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की मानद महासचिव श्रीमती रंजीता मेहता बतौर मुख्य अतिथि पहुंची , जिन्होंने ग्रीष्मकालीन शिविर में भाग लेने वाले बच्चों द्वारा बनाई गई कलाकृतियों को देखा। इस शिविर में डांस कक्षाएं, आर्ट्स एंड क्राफ्ट पेंटिंग, स्कैचिंग, कैलीग्राफी, बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट, कार्ड मेकिंग, पेपर क्राफ्ट, ड्राइंग, पोस्टर मेकिंग, क्ले मॉडलिंग जैसी विभिन्न कलाकृतियां विद्यार्थियों ने सीखी। 70 बच्चों ने अलग-अलग गतिविधियों में भाग लिया।

रंजीता मेहता ने कहा कि ग्रीष्मकालीन शिविर का उद्देश्य बच्चों को उनकी रूचि के अनुसार कुछ नया सीखाने का था। बच्चों ने किस ग्रीष्मकालीन शिविर में कई प्रकार की गतिविधियां सीखी हैं और आज जब वह उन्हें पुरस्कार दे रही थी, तो उनका उत्साह देखते ही बन रहा था। ग्रीष्मकालीन शिविर के दौरान डांस शिक्षक राहुल गुप्ता, आर्ट एंड क्राफ्ट शिक्षक संतोष, कैलीग्राफी शिक्षक वंदिता मेहता ने बच्चों को ट्रेनिंग दी । इस समर कैंप के दौरान बच्चों ने अपने प्रतिभा का भरपूर प्रदर्शन किया। समापन समारोह में बच्चों ने डांस प्रस्तुति भी दी, गाना गाए। इस अवसर पर वरिष्ठ बाल कल्याण अधिकारी ओपी मेहरा, शिशुगृह की सुपरिटेंडेंट अमृतपाल कौर, ललिता यादव, परमाला देवी, अर्चना शर्मा, शिवानी, अनीता शर्मा, सोमपती, संजीत कुमार सिंह सहित अन्य उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button