हरियाणा उदय कार्यक्रम के अंतर्गत डीसीपी बल्लबगढ़ राजेश दुग्गल , एसीपी राजेश लोहान व उनकी टीम ने गांव सुनपड़ में चलाया नशा मुक्ति जागरूकता अभियान

विद्यार्थी नशा से बचकर शिक्षा पर रखे अपना पूरा ध्यान- डीसीपी बल्लबगढ़ राजेश दुग्गल

फरीदाबाद, 24 जुलाई । हरियाणा उदय कार्यक्रम के अंतर्गत डीसीपी बल्लबगढ़ राजेश दुग्गल के नेतृत्व में पुलिस टीम विद्यार्थीयों को जागरूक करने के लिए फरीदाबाद के गांव सुनपड़ के ग्रीन फील्ड सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पहुंची। इस अवसर पर उनके साथ थाना प्रबंधक शहर बल्लबगढ़ महेन्द्र पाठक, वरिष्ठ नागरिक सेल इंचार्ज इंस्पेक्टर सविता, ग्रीन फील्ड स्कूल में छात्रों को यातयात नियमों, महिला सुरक्षा, साईबर अपराध, नशा के बचाव के संबंध में छात्र-छात्राओं जागरुक किया है। स्कूल स्टाफ के साथ करीब 400 विद्यार्थी मौजूद रहे। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि हरियाणा उदय कार्यक्रम के अंतर्गत पुलिस टीम ग्रीन फिल्ड स्कूल में पहुंची जहां पर डीसीपी राजेश दुग्गल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने छात्र-छात्राओं को नशे के विरुद्ध जागरूक करते हुए नशा मुक्ति जागरूकता अभियान चलाया। जागरुकता प्रोग्राम स्कूल में सुबह 11.30 बजे से 12.30 तक चला जिसमें करीब 400 बच्चे ने हिस्सा लिया है।
डीसीपी बल्लबगढ़ ने बच्चो से नशा के प्रति जागरुक करते हुए कहा कि उन्हे नशे दूरी बनाकर रखानी चाहिए और शिक्षा पर पूरा ध्यान लगाना चाहिए। वरिष्ठ नागरिक सेल इंचार्ज इंस्पेक्टर सविता ने बच्चो को बचाब के तरिके बताए। एसीपी ने बच्चो से अपील कि की आमजन शहर को नशा मुक्त बनाने में प्रशासन का सहयोग करे। पुलिस टीम ने नशे से बचने के लिए जागरूक करते हुए पुलिस टीम ने बताया कि नशा किसी भी अपराध का प्राथमिक कारण होता है। जो व्यक्ति नशे के चंगुल में फंस जाता है उसे नशा करने के लिए पैसों की आवश्यकता होती है। पैसे न होने पर नवयुवक अपराध चोरी चकारी, लूट, डकैती इत्यादि वारदातों को अंजाम देते है।
जब व्यक्ति लूट या डकैती की वारदात को अंजाम दे देता है तो वह इस प्रकार की वारदातों में लगातार शामिल रहने लगता है। यह नशे के दुष्परिणाम है जिसके चलते इंसान की जिंदगी तबाह हो जाती है। इसके साथ ही परिवार में भी बहुत सारी समस्याएं पैदा हो जाती हैं। उनके घर में लड़ाई झगड़ा रहने लगता है और उसके परिजन घरेलू हिंसा के शिकार होते हैं। इसके साथ ही साइबर क्राइम के बारे में भी जागरूक किया गया तथा जरुरत पड़ने पर डायल 112, 1091,1098 पर कॉल कर सहायता ले सकते है। सभी को यह समझने की आवश्यकता है कि नशे को जड़ से मिटाएं तथा अपने और अपने साथियों को इस से दूर रहने के लिए जागरूक करें।

Related Articles

Back to top button