फरीदाबाद में कार से टकरा कर पलटा केंटर:बाटा मेट्रो स्टेशन के पास हादसा

हरियाणा के फरीदाबाद में नेशनल हाईवे नंबर 19 पर बाटा मेट्रो स्टेशन के पास आज सुबह एक चने के छिलके से भरा केंटर एक कार से टकरा गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि टक्कर लगने के बाद कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे में कार चला रहा शख्स काफी गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे फरीदाबाद की बादशाह खान सिविल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।

जानकारी अनुसार केंटर की रफ्तार इतनी तेज थी कि ड्राइवर उस पर नियंत्रण नहीं रख पाया और वह हाईवे पर लगी लोहे की रेलिंग को तोड़ता हुआ पलट गया। इसके चलते चने के छिलके से भरे कट्टे सड़क पर फैल गए। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से सड़क पर पलते कैंटर को सीधा किया।

पुलिस सब इंस्पेक्टर जीवन ने बताया कि उन्हें जैसे ही घटना की सूचना मिली वह अपनी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए और घायल कार चालक को बादशाह खान से अस्पताल में इलाज के लिए भिजवा दिया। क्रेन की मदद से केंटर को सीधा किया ताकि केंटर के पलटने और कट्टों के फैलने से जो रास्ता बाधित हुआ है उसे जल्द से जल्द खोला जा सके। केंटर के पलटने के बाद कंटर चालक मौके से भाग गया।

कार सवार कुलदीप रावत और उनकी पत्नी गीता रावत ने बताया कि वह रास्ते से जा रहे थे उनके सामने ही यह सड़क दुर्घटना हुई इसके बाद वह अपने कार को वापस मोड़ कर लाए तो देखा कि कार ड्राइवर घायल है। वही केंटर चालक केंटर को मौके से छोड़कर भाग गया। उन्हें केंटर के पास 8600 रुपए पड़े थे। पुलिस के आने के बाद उन्होंने वह पैसे पुलिस के हवाले कर दिए है।

वहीं सब इंस्पेक्टर जीवन ने बताया कि कार और केंटर दोनों ही दिल्ली की ओर से आ रहे थे। जैसा कि चश्मदीदों ने बताया कार चालक ने अचानक से ब्रेक मार दी थी। इसके चलते केंटर चालक पर नियंत्रण नहीं रख पाया और कार से टकरा गया।

Related Articles

Back to top button