पद्मश्री डॉ. मुकेश बत्रा ने होम्‍योपैथी में उत्‍कृष्‍टता के 50 वर्ष पूरे किये

10 अप्रैल, 2024: पद्मश्री डॉ. मुकेश बत्रा का नाम होम्‍योपैथी की दुनिया में बड़े विश्‍वास के साथ लिया जाता है। डॉ. बत्रा बड़े गर्व से सर्वांगीण उपचार के लिये अपने 50 वर्षों के स्‍थायी समर्पण का उत्‍सव मना रहे हैं। और संयोग से दुनिया भी होम्‍योपैथी के संस्‍थापक, जर्मन फिजिशियन डॉ. सैम्‍युल हैनीमन का जन्‍मदिन मना रही है। डॉ. बत्रा ने होम्‍योपैथी हेल्‍थकेयर के परिदृश्‍य की क्रांति में एक महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाई है।

पिछले पाँच दशकों में डॉ. मुकेश बत्रा ने होम्‍योपैथी में बदलाव लाने में एक महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाई है। डॉ. बत्रा’ज़® ग्रुप कंपनियों के माध्‍यम से उन्‍होंने मरीजों की देखभाल को बेहतर बनाने के लिये नवाचार और टेक्‍नोलॉजी का इस्‍तेमाल किया है। होम्‍योपैथी के अत्‍याधुनिक उत्‍पादों की पेशकश से लेकर अपनी सेवाओं में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को शामिल करने तक डॉ. बत्रा’ज़® ने उपचार की पारंपरिक विधियों की सीमाओं को लगातार चुनौती दी है। इसके अलावा, संपूर्ण सेहत के लिये उनकी प्रतिबद्धता केवल होम्‍योपैथी तक सीमित नहीं है। उन्‍होंने सौंदर्य सेवाओं की पेशकश भी की है, जिनका लक्ष्‍य शारीरिक एवं भावनात्‍मक स्‍वास्‍थ्‍य को बढ़ावा देना है।

इस महत्‍वपूर्ण अवसर पर बात करते हुए, डॉ. बत्रा’ज़® ग्रुप ऑफ कंपनीज के चेयरमैन एवं संस्‍थापक और पद्मश्री डॉ. मुकेश बत्रा ने कहा, ‘‘पिछले 50 वर्षों में मेरा सफर समग्र उपचार के लिये गहरी लगन और अपने मरीजों के लिये अटूट समर्पण से प्रेरित रहा है। यह यात्रा कठिन थी, क्‍योंकि कई लोग होम्‍योपैथी या एक डॉक्‍टर के तौर पर मुझ पर विश्‍वास नहीं करते थे। लेकिन मेरे मरीजों ने मुझ पर भरोसा किया और मैं आगे बढ़ता रहा। उन्‍हें प्रसन्‍न और स्‍वस्‍थ देखकर मुझे उनकी मदद के बेहतर तरीकों को खोजने की इच्‍छा हुई। मैं अपने सहकर्मियों, कर्मचारियों और परिवार के सहयोग पर आभारी हूँ, जो मुश्किल हालात में मेरे साथ खड़े रहे। मैं हर उस व्‍यक्ति को धन्‍यवाद देना चाहता हूँ, जिसने इस सफर में मेरी मदद की है।’’

डॉ. बत्रा’ज़ हेल्‍थकेयर के पास 5 देशों के 160 शहरों में 200 से ज्‍यादा क्लिनिक्‍स का एक नेटवर्क है। यह देश हैं भारत, बांग्‍लादेश, यू.के, यू.ए.ई और बहरीन। डॉ. बत्रा’ज़ के पास विभिन्‍न विशेषज्ञताओं के 300 से ज्‍यादा अनुभवी डॉक्‍टरों की एक टीम है और उन्‍होंने दुनियाभर में 1 मिलियन से अधिक लोगों का इलाज किया है। डॉ. बत्रा’ज़ को इकोनॉमिक टाइम्‍स ने ‘आइकॉन ऑफ इंडिजीनस एक्‍सीलेंस इन हेल्‍थकेयर’ के तौर पर सम्‍मानित किया है। यह ग्रुप बाल, त्‍वचा, एलर्जी, मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य, महिला स्‍वास्‍थ्‍य, आदि समेत रोगों की एक विस्‍तृत श्रृंखला के लिये व्‍यापक स्‍वास्‍थ्‍यरक्षा समाधान प्रदान करने में लगातार आगे है।

इस महत्‍वपूर्ण अवसर पर डॉ. बत्रा’ज़ ने होम्‍योपैथी के कार्यक्षेत्र को उन्‍नत बनाने और स्‍वस्‍थ तथा खुशहाल जीवन जीने के लिये लोगों को सशक्‍त करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई है।

Related Articles

Back to top button