50 लाख से बनेंगी गांव भुआपुर की सड़क गलियां – राजेश नागर

विधायक राजेश नागर ने गांव के बुजुर्गों से नारियल फुड़वाकर निर्माण कराया शुरू

फरीदाबाद, 25 सितम्बर  विधायक राजेश नागर ने आज गांव भुआपुर में 50 लाख की लागत से बनने वाली सड़कों एवं गलियों के निर्माण कार्य शुरू करवाया। इस अवसर पर उन्होंने गांव के बुजुर्गों से नारियल फुड़वाया। बुजुर्ग ग्रामीणों ने विधायक राजेश नागर को आशीर्वाद देकर कहा, राजेश हमारी आंखों का तारा है। इस अवसर पर राजेश नागर ने कहा कि तिगांव विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों की झड़ी लगी हुई है। हर तरफ विकास कार्य तेज गति पर हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के आशीर्वाद से हम जनता का विश्वास जीतने में कामयाब हो सके हैं। हर कोई सीएम साहब के हरियाणा एक हरियाणवी एक के सिद्धांत का सम्मान कर रहा है। आज हरियाणा के सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों में समान विकास कार्य हो रहे हैं।
वहीं हर गांव व शहर में विकास को समान गति से चलाया जा रहा है। विधायक राजेश नागर ने कहा कि वह अपने तिगांव विधानसभा क्षेत्र को विकास के पथ पर आगे ले जाने में कामयाब हो रहे हैं तो इसमें मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आशीर्वाद है। वहीं जनता ने मुझे अवसर दिया है, इसके लिए मैं जनता का सदैव ऋणी रहूंगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश की सरकार ने सभी वर्गों का विश्वास जीतने में कामयाबी हासिल की है। नागर ने कहा कि आज हमें पीएम नरेंद्र मोदी एवं सीएम मनोहर लाल के रूप में कुशल नेतृत्व मिला है। उन्होंने कहा कि जहां पीएम नरेंद्र मोदी ने देश की विधायिका में महिलाओं के लिए एक तिहाई आरक्षण को लागू करने के लिए कानून बनाया है वहीं उनकी उज्ज्वला योजना ने भी करोड़ों लोगों को चूल्हे के धुएं से मुक्ति दिलाई है।
इस अवसर पर गांव भुआपुर के सरपंच कैप्टन गिरधारी, समरवीर बाबू, कैप्टन शरदा राम, दादा धर्मपाल, डॉ कर्मवीर, सतवीर, कल्याण, श्रवण, जुगला, उमेद सरपंच, सतबीर, रामकिशोर, जगदीश, श्रीपाला, कृष्ण नागर, जगत नागर, छतरपाल, राजू पहलवान, रमेश नागर, ऋषिपाल, वेदपाल, धनसिंह आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button