फरीदाबाद पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर एक दिन मे कैपेसिटी से अधिक सवारी बैठाने के 131 चालान व 6 विदाउट परमिट के वाहनो सहित 1596 वाहन चालकों के काटे चालान  

फरीदाबाद, 09 अगस्त। पुलिस कमिश्नर विकास कुमार अरोड़ा एवं आईजी ट्रैफिक हरियाणा के निर्देशानुसार डीसीपी ट्रैफिक अमित यशवर्धन के मार्गदर्शन व एसीपी ट्रैफिक विनोद कुमार के नेतृत्व में फरीदाबाद पुलिस ने कैपेसिटी से अधिक सवारी बैठाने के वाहनो के 131 चालान व 6 वाहनो विदाउट परमिट सहित 1596 वाहन के विशेष अभियान चलाकर चालान काटे गए हैं। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि यातायात पुलिस ने हाईवे पर कैपेसिटी से अधिक सवारी बैठाने से दुर्घटना होने की संभावना बढ़ जाती है।

लेकिन कुछ लोग अधिक पैसे कमाने के चक्कर में अधिक सवारी बैठा लेते है। ट्रैफिक पुलिस ने आज विषेश अभियान के तहत उच्च अधिकारियो के दिश निर्देश पर अभियान चलाया गया। अभियान के तहत गलत लाइन में कैपेसिटी से अधिक सवारी बैठाने व विदाउट परमिट के चालकों के चालान भी काटे गए। इस दौरान उनको समझाया भी जा रहा है कि वह अपने वाहनों में को विदाउट परमिट के साथ व कैपेसिटी से अधिक सवारी ने  बैठाए, अपनी लाइन में ड्राइव करें और नो-एंट्री में प्रवेश न करे। पुलिस की तरफ से कैपेसिटी से अधिक सवारी बैठाने पर वाहन का बैलेंस करने में चालक को परेशानी होती है जिसके कारण कई बार दुर्घटना हो जाती है। इस तरह यात्रा से दुर्घटना होने की पॉसिबिलिची बढ़ जाती है।

पुलिस टीम ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 1596 वाहन चालकों में के चालान काटे हैं जिसमें से कैपेसिटी से अधिक सवारी बैठाने के 131 चालान व 6 वाहनो विदाउट परमिट के चालन कर 17,00,500 रु का जुर्माना लगा कर लोगो को दंडित किया है। वाहन चालकों को जागरूक करते हुए पुलिसकर्मियों ने बताया कि कैपेसिटी से अधिक सवारी बैठाने, विदाउट परमिट, नो-एंट्री, गलत दिशा, ऑवर स्पीड में वाहन चलाने की वजह से सड़क दुर्घटना की संभावनाएं बढ़ जाती है जिसमें कई व्यक्तियों की जान तक चली जाती है। इसलिए सभी वाहन चालक अपनी दिशा तथा अपनी लाइन में गाड़ी चलाएं ताकि अपने तथा अपने साथ चलने वाले दूसरे वाहन चालकों को भी सड़क दुर्घटना से बचाया जा सके। पुलिस ने चालकों को सड़क सुरक्षा का महत्व बताते हुए यातायात नियमों का अनुसरण करने के लिए जागरूक किया।

Related Articles

Back to top button