केबीनेट मंत्री पंडित मूलचन्द शर्मा ने किया 10 रूपये वाली बद्रीविशाल रसोई का उदघाटन

फरीदाबाद, 06 नवम्बर। जय बद्री विशाल जनकल्याण सेवा ट्रस्ट द्वारा सेक्टर 22-23 चौक के पास प्राचीन शिव मंदिर में गरीबों और जरूरतमंद लोगों के लिए बनाई गई 10 रूपये की थाली वाली बद्रीविशाल रसोई का उदघाटन आज केबीनेट मंत्री पंडित मूलचन्द शर्मा ने फीता काटकर किया। इस मौके पर ट्रस्ट के फरीदाबाद अध्यक्ष अमर बंसल छाडिय़ा,सचिव रान्ति देव गुप्ता, कोषाध्यक्ष दिनेश गोयनका और इस रसोई को चलाने वाली कमेटी के सदस्य सतीश गर्ग,अनिल गर्ग,अनूप गुप्ता,कैलाश शर्मा सेक्टर-11,प्रेम पसरीचा,नरेश बंसल,राकेश बंसल,राकेश गुप्ता,विरेन्द्र बंसल,सुरेश अग्रवाल,दीपक प्रसाद और विनोद गर्ग मुख्य रूप से उपस्थित थे।

इस अवसर पर केबीनेट मंत्री मृलचन्द शर्मा ने कहा कि ट्रस्ट को बधाई देने के साथ साथ इनकी तारीफ भी करता हुं क्योकि इन्होनें दिपावली जैसे मौके पर इस शुभ कार्य की शुरूआत की है ताकि गरीब लोगों को भोजन मिल सके। उन्होनें कहा कि जहां रसोई बनाई गई है उसके आसपास का कुछ इलाका स्लम क्षेत्र है और बड़े उद्योग भी है जहां के गरीबों और मजदूरों को मात्र कुछ रूपये में भरपेट खाना मिलेगा। इस मौके पर अमर बंसल छाडिय़ा ने कहा कि इस रसोई को चलाने में दिनेश गोयनका,कैलाश शर्मा और अनूप गुप्ता जी की अहम भूमिका है। उन्होनें कहा ईश्वर हमे ताकत दे रहा है ताकि हम गरीबों की भलाई कर सकें और कोई भूखा ना सोए।

उन्होनें कहा कि काफी समय से विचार चल रहा था इस तरह के सामाजिक कार्य करने का जोकि आज जाकर पूरा हुआ है। इस अवसर पर दिनेश गोयनका ने कहा कि बिना सहयोग के कोई भी काम सिरे नहीं चढ़ सकता,और मुझे खुशी है कि आज इस रसोई के चालू हो जाने से उम्मीद से ज्यादा लोग हमसे जुड़ रहे है। कार्यक्रम में अरूण बजाज,सीके रॉय,गौतम चौधरी,अवतार मित्तल,सुरेन्द्र बंसल,संजय अरोड़ा,राकेश गर्ग तिगांव,संजय गुप्ता,सतीश मित्तल,सुरेश अग्रवाल व योगेश बंसल ने भी अपनी उपस्थिति र्दज कराई।

Related Articles

Back to top button