मुजेसर थाना प्रभारी ने फरीदाबाद इंडस्ट्री एसोसिएशन में पहुंचकर कंपनियों में रात के समय महिला सुरक्षा सुनिश्चित करने, वाहन चोरी को रोकने तथा अपराधियों की पहचान और धरपकड़ के लिए कंपनियों के बाहर सीसीटीवी कैमरा लगाने के दिए निर्देश

फरीदाबाद, 05 जनवरी। डीसीपी एनआईटी अमित यशवर्धन द्वारा महिला सुरक्षा तथा अपराधियों की धरपकड़ के दिशा निर्देश के तहत मुजेसर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुरेंद्र ने सेक्टर 24 स्थित फरीदाबाद इंडस्ट्रीज एसोसिएशन कार्यालय पहुंचकर इंडस्ट्री एसोसिएशन के सदस्यों को कंपनियों के बाहर महिला सुरक्षा सुनिश्चित करने तथा चोरी व अन्य अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए सीसीटीवी कैमरा को इंस्टॉल करने की हिदायत दी और उन्हें अहम दिशा निर्देश दिए।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि डीसीपी एनआईटी द्वारा दिए गए निर्देशों के तहत थाना प्रभारी इंडस्ट्री एसोसिएशन कार्यालय पहुंचे जहां पर उन्होंने महिला सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी कंपनियों को रात के समय महिलाओं को उनके घर तक ड्रॉप फैसिलिटी प्रदान करने की हिदायत दी ताकि रात के समय किसी भी महिला के साथ कोई भी अप्रिय घटना घटित न हो और वह सुरक्षित अपने घर तक पहुंच सके क्योंकि कई बार देर रात फैक्ट्री से ड्यूटी करने के बाद जब महिला अपने वाहन या किसी और के साथ लिफ्ट लेकर अपने घर के लिए जाती है तो रास्ते में उसके साथ किसी भी प्रकार की वारदात होने का खतरा बना रहता है और वह महिला रात के समय सुनसान रास्तों से जाने में सुरक्षित महसूस नहीं करती इसलिए आवश्यक है कि कंपनियों द्वारा देर रात तक काम करने वाली महिलाओं के लिए पिकअप व ड्रॉप फैसिलिटी उपलब्ध करवाई जाए।

इसके साथ ही कंपनी में काम करने वाले कामगारों के वाहनों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पार्किंग की व्यवस्था उपलब्ध करवाई जाए और यदि पार्किंग एरिया उपलब्ध नहीं है तो उनके वाहनों को चैन से बांधा जाए ताकि आसानी से वह चोरी नहीं हो सके।

पार्किंग सुविधा नहीं होने के कारण कामगारों को अपना वाहन कंपनी के बाहर सुनसान छोड़कर जाना पड़ता है जिसकी वजह से उसके चोरी होने की संभावना बढ़ जाती है और कुछ अपराधिक किस्म के व्यक्ति वाहन को सुनसान खड़ा देखकर उसे चोरी कर लेते हैं जिससे की कामगारों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है इसलिए कंपनियों में पार्किंग की व्यवस्था उचित होनी चाहिए ताकि वाहनों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

इसके साथ ही कंपनियों के बाहर सड़क पर चोरी, लड़ाई झगड़ा या अन्य किसी भी प्रकार की आपराधिक वारदात में अपराधियों की पहचान करने तथा उनकी धरपकड़ करने के लिए सीसीटीवी कैमरों को इंस्टॉल करना अति आवश्यक है क्योंकि कुछ आपराधिक तत्व कंपनी के बाहर सड़क पर आपराधिक वारदातों को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं या किसी दूसरी जगह से आपराधिक वारदात को अंजाम देकर कंपनियों के रास्ते होकर भाग जाते हैं ऐसे में उनकी पहचान करने के लिए सीसीटीवी कैमरे बहुत ही लाभदायक साबित हो सकते हैं और अपराधियों की पहचान की जा सकती है तथा चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने में भी यह बहुत कारगर साबित हो सकते हैं।

सीसीटीवी कैमरा को देखकर कोई भी अपराधी वारदात को अंजाम देने की हिम्मत नहीं करता क्योंकि उसे पता रहता है कि यदि वह सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ तो उसकी पहचान हो जाएगी और पुलिस उसे पकड़ लेगी तो वह जल्दी से किसी भी प्रकार की अपराधिक वारदात को अंजाम देने की कोशिश नहीं करता। संगठन के सदस्यों ने भी थाना प्रभारी की हिदायतों को जायज ठहराते हुए उक्त दिशा निर्देशों को जल्द से जल्द लागू करने का विश्वास दिलाया।

Related Articles

Back to top button