भागवत् कथा को लेकर बैठक का आयोजन

फरीदाबाद, 20 दिसम्बर श्रीराम मंदिर तालाब वाली गली ओल्ड फरीदाबाद में होने वाली श्रीमद़ भागवत कथा को लेकर मंदिर परिसर में एक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में परविन्द्र मल्होत्रा(शंटी),अजय गर्ग विन्दु ठेकेदार दिनेश अग्रवाल सुधीर रत्तरा, सशील, यशवंत शर्मा हेमन्त शर्मा, सन्नी उपस्थित थे। बैठक में भागवत् कथा कमेटी ने सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया कि 25 दिसम्बर को भागवत् कथा के शुभांरभ पर इस बार भी 25ृ1 कलशो की भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी।
परविन्द्र मल्होत्रा(शंटी) ने बताया कि भागवत् कथा में मुख्य अतिथि के रूप में केन्द्रीय राज्यमंत्री चौ. कृष्णपाल गुर्जर,मुख्यमंत्री के पूर्व राजनैतिक सचिव अजय गौड,विधायक नरेन्द्र गुप्ता,निर्वतमान पार्षद सुभाष आहूजा और समाजसेवी हंस आहूजा उपस्थित रहेगें। 25 दिसम्बर से 31 दिसंबर तक चलने वाली इस भागवत कथा में कथा व्यास परम श्रद्वेय श्री मुरारी लाल बृजवासी जी महाराज अपने प्रवचनों की अमृत वर्षा करेगें।
उन्होनें बताया कि 26 दिसंबर को बाराह अवतार ध्रुव चरित्र,27 दिसम्बर को अजामिल उपाख्यान,प्रह्रलाद चरित्र,वामन अवतार,28 दिसम्बर को श्री राम अवतार श्री कृष्ण जन्मोत्सव,29 दिसम्बर को बाल लीला,गोर्वधन पूजा छप्पन भोग,30 दिसम्बर महारस उद्वव चरित्र रक्मणी मंगल, 31 दिसंबर को सुदामा चरित्र, सुकदेव पूजन,कृष्ण उद्वव संवाद में भाग लेकर श्रृद्वालु अपने आपको कृतार्थ करेगें। भागवत् कथा समापन के दिन यानि 1 जनवरी को विश्व शांति एवं जनकल्याण हेतू पंचकुण्डीय गोपाल महायज्ञ व विशाल भड़ारा किया जाएगा। परविन्द्र मल्होत्रा(शंटी) ने बताया कि कथा का समय दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक होगा।

Related Articles

Back to top button