मानव सेवा सीमित ने शुरू किया तीसरा सिलाई कढ़ाई सेंटर, जनहित में समिति के उद्देश्य व कार्य सराहनीय: टिपर चंद शर्मा
मानव सेवा समिति ने सेवा कार्यों की श्रृंखला में दयानंद स्कूल सेक्टर 10 में तीसरे सिलाई कढ़ाई सेंटर का शुभारंभ किया। मुंशीलाल सुनहरी देवी शर्मा चैरिटेबल ट्रस्ट के सहयोग से खोले गए इस सिलाई केंद्र का उद्घाटन वरिष्ठ भाजपा नेता टिपर चंद शर्मा व केएल मेहता शिक्षण संस्थान के अध्यक्ष आनंद मेहता ने किया। प्रमुख उद्योगपति व समाजसेवी एम एल शर्मा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि टिपर चंद शर्मा ने ने कहा कि जरूरतमंदों की सेवा सहायता करना सबसे बड़ा पुण्य कार्य है। शहर की प्रमुख सामाजिक संस्था मानव सेवा समिति यह पुण्य कार्य पिछले 24 साल से कर रही है। समिति के उद्देश्य व कार्य सराहनीय हैं। उन्होंने मानव सेवा समिति को हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया। आनंद मेहता ने भी समिति के सभी सेवा कार्यों की प्रशंसा करते हुए सभी से समिति की हर संभव मदद करने की अपील की। समिति के अध्यक्ष कैलाश शर्मा, चेयरमैन अरुण बजाज, चैरिटेबल ट्रस्ट के संयोजक दिनेश शर्मा, महासचिव सुरेंद्र जग्गा, उपाध्यक्ष कैलाश चंद शर्मा, अरुण आहूजा, महिला सेल चेयरमैन उषाकिरण शर्मा, प्रोजेक्ट प्रबन्धक संघमित्रा कौशिक, उपाध्यक्ष कैलाश चंद शर्मा, मुख्य प्रबंधक संजीव शर्मा ने सभी अतिथियों को शाल, सम्मान पट्टिका पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर स्वागत अभिनंदन किया। समिति ने सिलाई सेंटर के लिए स्कूल केंपस में स्थान देने के लिए आनंद मेहता व प्रिंसिपल सुमन दहिया का आभार प्रकट किया। सुरेंद्र जग्गा ने कहा है कि अगला सिलाई कढ़ाई सेंटर बल्लभगढ़ में खोला जाएगा। कार्यक्रम में प्रमुख समाजसेवी पारस जैन, शरद भसीन, राजराठी, सरिता गुप्ता, सीमा मंगला, रमा सरना, टीचर परमिंदर कौर, सविता सिंघल, परमेश्वरी, कमला वर्मा, रेनू चतरथ,शशि गुप्ता, एकता, बीना गर्ग, एमएल मोदी, बांकेलाल सितोनी मौजूद रहे।