मेडिकल स्टोर की आड़ में आरोपी करता था नशे के इंजेक्शन का कारोबार
नशे के इंजेक्शन सहित आरोपी को क्राइम ब्रांच बदरपुर बॉर्डर की टीम ने आरोपी को किया गिरफ्तार, आरोपी से वारदात में प्रयोग स्कूटी व 30 नशे के इंजेक्शन बरामद
फरीदाबाद, 08 दिसम्बर। डीसीपी क्राइम हेमेन्द्र कुमार मीणा के द्वारा शहर में नशा तस्करी को रोकने के लिए दिए गए दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच बदरपुर बॉर्डर प्रभारी जितेन्द्र की टीम ने नशा तस्करी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी का नाम जतिन उर्फ तरुण(32) चिमनी बाई धर्मशाला एनआईटी का रहने वाला है। आरोपी को क्राइम ब्रांच टीम ने अपने गुप्त सूत्रो से प्राप्त सूचना कोतवाली एरिया से काबू किया है आरोपी से तलाशी के दौरान 30 नशे के इंजेक्शन बरामद हुए है। आरोपी से वारदात में प्रयोग स्कूटी भी बरामद की गई है। आरोपी के खिलाफ थाना कोतवाली में अवैध नशा तस्करी की धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी नशे के इंजेक्शन को 30 रुपए में खरीद कर लाता है और 200/ 300/500रु का मौके अनुसार बेच देता है। आरोपी का अपना मेडिकल स्टोर है।
आरोपी को मामले में पूछताछ के लिए अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है। आरोपी को नशे इंजेक्शन सप्लाई करने वाले आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा
आरोपी को मामले में पूछताछ के लिए अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है। आरोपी को नशे इंजेक्शन सप्लाई करने वाले आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा