अपने मकसद में सफल हो रही है विकसित भारत संकल्प यात्रा : सरपंच जितेंद्र
फरीदाबाद, 05 दिसम्बर। विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के तहत आज गांव राजपुर कला के राजकीय मॉडल प्राइमरी स्कूल में में सरपंच जितेंद्र की देखरेख में कार्यक्रम आयोजित किया गया। गांव राजपुर कला के सरपंच जितेंद्र ने कहा कि प्रदेश सरकार की सभी जनकल्याणकारी योजनाओं व परियोजनाओं को हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचाने के मकसद से विकसित भारत संकल्प यात्रा शुरू की गई है, जोकि अपने मकसद में सफल होती दिखाई दे रही है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में समाज के अंतिम व्यक्ति को विकास की पंक्ति में सबसे आगे खड़ा करना केंद्र व प्रदेश सरकार का लक्ष्य है। जनसंवाद ’ में सरकार द्वारा लागू की गई विभिन्न योजनाओं के स्टाल जिनमें सरकार द्वारा चलाई गई स्किल इंडिया मिशन, सुगम्य भारत अभियान, मुद्रा योजना, स्वच्छता, हर घर जल, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, स्वामित्व योजना, प्रधानमंत्री-स्वनिधी योजना, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, आयुष्मान भारत, जन-औषधि केंद्र, उज्ज्वला योजना, उजाला योजना, नई रोशनी, उड़ान योजना, प्रधानमंत्री कुसुम योजना, मातृत्व वंदना योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण तथा शहरी), कर्मयोगी मानधन योजना, प्रधानमंत्री अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार अभियान, अंत्योदय अन्न योजना, आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना सहित अन्य योजनाओं बारे जागरूक किया गया। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित गांव वासियों को ‘हमारा संकल्प-विकसित भारत’ की शपथ भी दिलाई। कृषि विभाग द्वारा नवीनतम कृषि को लेकर ड्रोन टेक्नोलॉजी प्रदर्शित की गई।