धर्म रक्षक भगवान परशुराम: पं सुरेन्द्र शर्मा बबली

Faridabad : गांव दोस्तपुर मोहना मे भगवान परशुराम जी प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम मे बतौर मुख्य अतिथि शिरकत व मान सम्मान भगवान परशुराम जी का पूजन जयघोष के साथ विधिवत स्थापना कि। पं सुरेन्द्र शर्मा बबली राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा ने कहा गांव दोस्तपुर की सरदारी का आदेश हुआ। मन्दिर मे भगवान परशुराम विराजेंगे तो जयपुर राजस्थान से भगवान परशुराम जी की प्रतिमा गांव पहुंच गई। पं सुरेन्द्र बबली ने बताया मेरा भी परम सौभाग्य आज 55 वीं इन कर कमलो से स्थापित हुई व भण्डारे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भगवान सहाय नम्बरदार, नवीन नन्दन, ओम लेखराज, धर्मचंद गौतम, शम्भु, मुकेश, दीपक, साहिल, नरेन्द्र, करण पाराशर इंजीनियर सहित अन्य उपस्थित रहे।

You might also like