महान वीर सुभाषचंद्र बोस – पण्डित सुरेन्द्र शर्मा बबली
फरीदाबाद, 21 अक्टूबर। अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा ने सैक्टर – 12 फरीदाबाद स्थित कार्यालय पर आजाद हिन्द फौज के स्थापना दिवस के उपलक्ष मे कार्यक्रम का आयोजन किया आजाद हिन्द फौज के संस्थापक परम श्रद्धेय नेता जी सुभाषचंद्र बोस के चित्र पर माल्यार्पण पुष्प अर्पित कर नमन वन्दन कर याद किया पण्डित सुरेन्द्र शर्मा बबली राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा भारत माता की आजादी की लड़ाई को लडने के नेता जी सुभाषचंद्र बोस ने दक्षिण एशिया मे जाकर श्रद्धेय रासबिहारी बोस के साथ मिलकर गठन किया 21 अक्टूबर 1943 सिंगापुर मे इसकी विधिवत घोषणा की गई जापान जर्मनी ने आजाद हिन्द फौज की भरपूर मदद की जर्मन के शासक हिटलर ने नेता जी अपना सच्चा मित्र बनाया जब जाकर भारत आजाद हुआ आज हम उन्ही की वजह से खुली हवा मे सांस ले रहे है हमे इन महापुरुषो के आदर्श मार्ग का अनुसरण करना चाहिए इस अवसर पर पं हरीश पाराशर एडवोकेट पं कृष्ण पाराशर एडवोकेट पं करण पाराशर इंजीनियर ओमबीर मुकेश रोहित श्रवण नक्षत्र शंकर सहित अन्य उपस्थित रहे