मानव धर्मार्थ डिस्पेंसरी में पुन: हुई एलोपैथिक चिकित्सीय सेवाएं शुरू
फरीदाबाद। मानव सेवा समिति ने डॉक्टर सूरज प्रकाश आरोग्य केंद्र अफॉर्डेबल हॉस्पिटल सेक्टर-8 के सहयोग से अपने कार्यालय मानव भवन सेक्टर 10 में संचालित मानव धर्मार्थ डिस्पेंसरी में पुन: एलोपैथिक चिकित्सीय सेवाएं शुरू की हैं। यहां पर होम्योपैथी चिकित्सा सुविधा पहले से ही चल रही है। समिति के अध्यक्ष कैलाश शर्मा व महासचिव सुरेंद्र जग्गा ने कहा है कि मानव भवन में पिछले 15 साल से एलोपैथिक चिकित्सीय सुविधा संचालित थी लेकिन कोरोना काल में वह बंद हो गई। उसके बाद समाजसेवा के रूप में एमबीबीएस डॉक्टर की सेवाएं ना मिलने से यह महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट शुरू नहीं हो सका। अब डॉक्टर सूरज प्रकाश आरोग्य केंद्र अफॉर्डेबल हॉस्पिटल के चेयरमैन प्रोजेक्ट राजकुमार अग्रवाल के सहयोग से हॉस्पिटल की सीनियर मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर मधुरिमा गुप्ता एमबीबीएस डीजीओ पीजीडीएचएम ने मानव चैरिटेबल डिस्पेंसरी में एलोपैथिक चिकित्सीय सेवाएं देनी शुरू की हैं। शनिवार को सीनियर सिटीजन मदनलाल मोदी, जसवंत सिंह, गोविंद वर्मा, ज्ञानदेव वत्स, भीम सिंह, हरेराम शर्मा आदि ने डॉक्टर से अपना इलाज कराया। सभी की शुगर बीपी की जांच की गई। यह सुविधा प्रत्येक शनिवार को सुबह 11 से 12 रहेगी। 10 प्रतिदिन के हिसाब से चिकित्सीय परामर्श व दवाइयां प्रदान की जाएंगी। शुगर, बीपी जांच की भी सुविधा रहेगी। समिति ने सभी से इस सुविधा का लाभ उठाने की अपील की है।