बच्चों की प्रतिभाओं को देखकर मनमोहित हुआ – मनु यादव
विद्यार्थियों की बहुमुखी प्रतिभा को देखकर मन हर्षित हो रहा है - नेहा यादव
गुरुग्राम। हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की मानद महासचिव श्रीमती रंजीता मेहता के कुशल मार्गदर्शन एवं श्री निशांत कुमार यादव उपायुक्त एवं अध्यक्ष के दिशा निर्देश अतिरिक्त उपायुक्त श्री हितेश मीणा के आदेश अनुसार शाखा गुरुग्राम द्वारा आयोजित जिला स्तरीय बाल महोत्सव 2023 के तीसरे दिन गुरुग्राम के जॉन हाल में आज समूह गान,भाषण प्रतियोगिता,क्विज और फैंसी ड्रेस प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया| कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी श्री मनु यादव समाजसेवी व उनकी धर्म पत्नी नेहा यादव ने विधिवत द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । जिला बाल कल्याण अधिकारी कमलेश शास्त्री ने अतिथियों का पधारने पर पुष्पाहारों द्वारा स्वागत करने के साथ ही उन्हें स्मृति चिह्न भी भेंट किया । श्री मनु यादव को मंच संचालक व इतिहास प्राध्यापक अशरफ मेवाती ने पगड़ी बांधकर सम्मानित किया| कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्रीमती नेहा यादव ने कहा कि विद्यार्थियों की बहुमुखी प्रतिभा को देखकर मुझे अत्यंत हर्ष हो रहा है|इस अवसर पर सभी प्रतियोगिताओं के निर्णायक मंडल के
सदस्य महेश वत्स, पूनम वत्स, दिनेश ,पूजा, टेकचंद, प्रवीण , नवीन , शिक्षा विभाग की कोऑर्डिनेटर बिन्दु दक्ष, रामकिशन वत्स, ओम प्रकाश, डॉ वंदना दुबे, बाल कल्याण समिति के सदस्य उपासना सचदेवा, अनीता, जितेंद्र, मीनाक्षी, समिता बिश्नोई, गीता बत्रा ,मीना शर्मा, किरण डागर, उमा, परमजीत कौर ,अंजना शर्मा, प्रदीप इत्यादि कर्मचारी गण मौजूद रहे।