एनआईटी स्थित बाल भवन के सभागार में करवाया जिला स्तरीय बाल महोत्सव-2023 का आयोजन
आगामी 20 अक्टूबर तक चलेंगी प्रतियोगिताएं
फरीदाबाद, 14 अक्टूबर। हरियाणा बाल कल्याण परिषद के तत्वावधान में मानद महासचिव रंजीता मेहता के निर्देशानुसार एवं विक्रम सिंह आईएएस उपायुक्त एवं अध्यक्ष जिला बाल कल्याण परिषद के कुशल नेतृत्व में बाल भवन एनआईटी के सभागार में जिला स्तरीय बाल महोत्सव 2023 के उपलक्ष्य में प्रतियोगिताओं का शुभारम्भ किया गया। शुभारंभ अवसर पर विंग कमांडर एचसी मान और बिजेंदर सौरोत जिला सचिव रेडक्रॉस ने संयुक्त रूप से दीपशिखा प्रज्वलित किया। वहां पहुंचने पर जिला बाल कल्याण परिषद अधिकारी एसएल खत्री ने अतिथियों को पर्यावरण का प्रतीक पौधा देकर उनका अभिनंदन किया। विंग कमांडर एचसी मान ने इस मौके पर उपस्थित प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मंच पर आना ही आत्मविश्वास की बात है। उन्होंने उपस्थित प्रतिभागियों के अभिभावकों से आह्वान किया कि वे सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं अन्य गतिविधियों में अपने बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि इन गतिविधियों में भाग लेने पर विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास होता है तथा लंबे समय तक विद्यार्थियों के व्यक्तित्व का भी विकास होता है। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में आज पहली से पांचवी कक्षा के विद्यार्थियों द्वारा जो प्रस्तुति दी गई है। वह काफी उम्दा है। प्रतिभागियों द्वारा जो प्रस्तुति दी गई है वह काफी सराहनीय है। उन्होंने अपने जीवन का उदाहरण देते हुए कहा कि जब वे छोटे थे तब वे जींद में आयोजित बाल भवन में प्रतियोगिता में भाग लेते थे, जिनमें वाद-विवाद, लेखन-पढन व अन्य प्रतियोगिताएं शामिल थे, तब जब प्रतियोगिताएं होती थी और आज जो प्रतियोगिताएं हो रही है। उनमें काफी चेंज आ गया है। समय बदलता है और इसके अनुरूप विद्यार्थियों द्वारा जो प्रतियोगिताएं दी गई है। वह काफी सराहनीय है। उन्होंने यह भी कहा कि आज प्रतियोगिताओं के दौरान विद्यार्थियों द्वारा जो प्रस्तुति दी जा रही है। उससे अन्य बच्चों को भी प्रेरणा मिलेगी। उन्होने एक बार फिर सभी बच्चों को प्रतियोगिताओं की शुभकामनाएं देते हुए जीवन में आगे बढ़ने का आशीर्वाद दिया।
मुख्य रूप यह प्रतियोगिताएं हुई आयोजित:-
इस मौके पर जिला रेडक्रॉस सचिव बिजेंद्र सौरोत ने खान दौलत राम धर्मशाला भवन के प्रांगण में विद्यार्थियों द्वारा क्ले मॉडलिंग, कार्ड मेकिंग, थाली पूजन/दीया डेकोरेशन, थाली पूजन /कलश की सजावट का अवलोकन किया। उन्होंने विद्यार्थियों द्वारा जो आकृति बनाई जा रही थी, उसको देखा और संबंधित प्रतिभागी से उस बारे में जानकारी हासिल करते हुए उनकी भूरी भूरी प्रशंसा भी की। इस मौके पर जिला बाल कल्याण परिषद अधिकारी एसएल खत्री ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए बताया कि हरियाणा बाल कल्याण परिषद के तत्वावधान में जिला बाल कल्याण परिषद फरीदाबाद द्वारा बाल महोत्सव के उपलक्ष्य में जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया जा रहा है। उन्होने बताया कि यह प्रतियोगिताएं 16 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक चलेंगी।
प्रतियोगिताओं में ग्रुप डांस ग्रुप, कार्ड मेकिंग, क्ले मॉडलिंग ग्रुप सहित अन्य ये ग्रुप हुए शामिल:-
आज की प्रतियोगिताओं में ग्रुप डांस ग्रुप 1’2’3′ और 4, कार्ड मेकिंग ग्रुप 1, क्ले मॉडलिंग ग्रुप 1, 2 और 3, दिया/कैंडल मेकिंग ग्रुप 3, प्रतियोगिता व अन्य प्रतियोगिताए शामिल है। उन्होने बताया कि जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं( ग्रुप डांस, सोलो डांस, ग्रुप सांग, सोलो सोंग, सोलो डांस क्लासिक, क्विज, नाटक/थियेटर ) में जो भी विद्यार्थी प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करेंगे। उनकी प्रतियोगिताएं जोनल लेवल पर होंगी। जो इसमें प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करेंगे। वह राज्य स्तर पर भाग लेंगे और राज्य स्तर पर जो विद्यार्थी अच्छा प्रदर्शन करेंगे। उन्हें हरियाणा के महामहिम राज्यपाल द्वारा सम्मानित किया जाएगा। मंच संचालन श्री देवेंद्र गोड़ ,डॉ बाँके बिहारी संजय मिश्रा ने किया।
प्रतियोगिताओं में यह रहा निर्णायक मंडल:-
निर्णायक मंडल की भूमिका, हेमलता, तनु शर्मा, प्रमिता, नरेंद्र, मनोज शास्त्री, श्रीमती अंसुल, वीरभान, सुखबीर दहिया व श्रीमती पम्पा ने निभाई।
ये महानुभाव रहे उपस्थित:-
इस मौके पर जिला बाल कल्याण परिषद के कार्यक्रम अधिकारी अनिल दहिया, एआईपीआरओ संजय कुमार, आजीवन सदस्य लाखन सिंह लोधी, राम रत्न नरवत, प्रवेश मालिक के साथ-साथ बाल कल्याण परिषद के अन्य स्टाफ गण मौजूद रहे।
प्रतियोगिताओं में यह रहा निर्णायक मंडल:-
निर्णायक मंडल की भूमिका, हेमलता, तनु शर्मा, प्रमिता, नरेंद्र, मनोज शास्त्री, श्रीमती अंसुल, वीरभान, सुखबीर दहिया व श्रीमती पम्पा ने निभाई।
ये महानुभाव रहे उपस्थित:-
इस मौके पर जिला बाल कल्याण परिषद के कार्यक्रम अधिकारी अनिल दहिया, एआईपीआरओ संजय कुमार, आजीवन सदस्य लाखन सिंह लोधी, राम रत्न नरवत, प्रवेश मालिक के साथ-साथ बाल कल्याण परिषद के अन्य स्टाफ गण मौजूद रहे।