छात्र नेता जसवंत पवार का नेहरू कॉलेज में छात्रों ने किया जोरदार स्वागत
फरीदाबाद, 01 अक्टूबर। नेहरू कॉलेज में सीट बढ़ाने की खुशी में नेहरू कॉलेज के छात्रों ने छात्र नेता जसवंत पवार का फूल माला बुके देकर कर भव्य स्वागत किया छात्रों ने कॉलेज गेट के बाहर ढोल नगाड़े बजाकर अपनी खुशी जाहिर की व छात्र नेता जसवंत पवार को अपने कंधों पर बैठाकर पूरे कॉलेज परिसर में घुमाकर कर युवा आगाज जिंदाबाद छात्र शक्ति जिंदाबाद के नारे से कॉलेज परिसर गूंज उठा क्योंकि सरकारी कॉलोजों में सीटें बढ़ाने की मांग को लेकर युवा आगाज संगठन पिछले 1 महीने से संघर्ष कर रहा था संगठन द्वारा सीट बढ़ाने को लेकर कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा, विधायक नरेंद्र गुप्ता, नेहरू कॉलेज प्रिंसिपल रुचिरा खुल्लर, डीसी फरीदाबाद विक्रम जी को ज्ञापन दिए गए व धरना प्रदर्शन भी किया गया । छात्रों की मांगों को देखते हुए हरियाणा सरकार ने नेहरू कॉलेज में पोस्ट ग्रेजुएशन में 12 प्रतिशत सीटें बढ़ा दी गई ।
जसवंत पवार ने कहा कि यह युवा आगाज संगठन के संघर्षशील छात्रों की जीत है सभी छात्रों ने एकजुट होकर कॉलेजों में सीट बढ़ाने का संघर्ष किया , यह फैसला छात्रहितों के लिए काफी बड़ा है क्योंकि 4 साल बाद नेहरू कॉलेज में सीट बड़ी है कॉलेजों में 12 प्रतिशत सीटें बढ़ने से उन छात्रों को काफी लाभ मिला जिन्हें अच्छे नंबर आने के बाद भी कॉलेजों में दाखिला नहीं मिला था।
इस तरह से सभी स्टूडेंट्स का भविष्य खराब होने होने से बच गया नेहरू कॉलेज के छात्रों ने जिस तरीके से मुझे प्यार मान सम्मान और स्वागत किया है इससे मुझे छात्र हितों की आवाज बुलंद करने में पूरी ताकत और सहयोग मिलेगा, छात्र शक्ति ही मेरी असली ताकत है इस मौके पर गौरव बलजीत, बॉबी, दीपक शाक्य, राहुल तिलपत, रॉबिन गुप्ता,भानु सागरपुर, मुकुल,हेमू,हेमंत कुमार सुनील सैनी, ज्योति बडगूजर,तरुना,दीपा,गौतम नागर,राहुल पवार ,हर्ष चौधरी,भरत, खुशबू , नंदनी ,कंचन यादव, प्रीति चौधरी मौजूद रहे।