फरीदाबाद- जे जे एक्ट और पॉस्को एक्ट की जानकारी हर बच्चे तक पहुँचे – विक्रम सिंह
फरीदाबाद, 25 सितम्बर (हरपाल सिंह यादव )। महिला एवं बाल विकास विभाग तथा हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद शाखा फरीदाबाद के कोर्डिनेशन से उपायुक्त विक्रम सिंह भा0प्र0से0 एवं सीजेएम श्री मति सुकीर्ति फरीदाबाद के निर्देशन में आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सराय भाकरी फरीदाबाद एवं राजकीय मॉडल संस्कृति प्राइमरी विद्यालय भाकरी में लिटरेसी अवेयरनेस कार्यक्रम के अंतर्गत कैम्पों का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 700 बच्चों को एक साथ जेजे एक्ट व पॉस्को एक्ट के बारे में गठित टीम द्वारा जानकारी दी गईं।
यह भी पढ़ें
डीएलएसए पेंनल पर कार्यरत एडवोकेट ज्योति एवं पी एल वी धर्मेन्द्र भाटी ने बच्चों को जेजे एक्ट व पोस्को एक्ट की कानूनी बारिकीयों से अवगत करवाते हुए बताया कि जेजे एक्ट व पोस्को एक्ट किस प्रकार बच्चों की सुरक्षा व अधिकारों को सुरक्षित रखता है विस्तार से जानकारी दी। जिला बाल संरक्षण यूनिट से अर्चना सिंह ने पोस्को एक्ट, जेजे एक्ट पर प्रकाश डालते हुए, गुड़ टच – बेड टच की जानकारी दी तथा चाइल्ड हेल्प लाइन 1098 के बारे में बताया कि यह टोल फ्री नम्बर है और 24*7 दिन रात बच्चों की सुरक्षा व उनके अधिकारों के लिए कार्य करता है बच्चे मुसीबत के समय चाइल्ड हेल्पलाइन पर कॉल करके सहायता प्राप्त कर सकते हैं। आज के कार्यक्रम में एस.एल.खत्री जिला बाल कल्याण अधिकारी ने बच्चों के सम्मुख अपने विचार रखें और सबसे पहले बच्चों से पूछा कि “बच्चा” किसे कहते हैं। फिर विस्तार से बताया कि जिसकी आयु 0 से 18 वर्ष के बीच है वह “बच्चा” होता है। बच्चे दो प्रकार के होते हैं एक वह जिसके साथ अपराध हुआ है और दूसरा वह जिसने अपराध किया है।
जिसके साथ अपराध हुआ है उसके लिए बाल कल्याण समिति और जिसने अपराध किया उसके लिए किशोर न्याय बोर्ड बच्चों की सुरक्षा व अधिकारो के लिये जे जे एक्ट व पोस्को एक्ट के तहत कार्य करते हैं। जिले के सभी बच्चों को जे एक्ट और पॉस्को एक्ट की जानकारी देकर सुरक्षित करना ही इन कैम्पों का उद्देश्य है। क्योकि बच्चे परिवार के साथ साथ देश की अमूल्य निधि है तथा उदाहरण देकर बच्चों को उनके अधिकारों के बारे में जागृत करते हुए बताया कि, की किसी अनजान व्यक्ति के किसी भी प्रकार के प्रलोभन में ना आये, ऐसी घटनाओ की जानकारी अपने माता-पिता, अध्यापक व चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 व 112 पर दे और सुरक्षित रहे। कार्यक्रम के अंत मे बच्चों से अनुरोध किया कि वह अपने फीडबैक लिखकर उपलब्ध करवाये। जिससे बच्चों की समस्याओं का तार्किक एवं आधुनिक तरीके से समाधान हो सके। आज के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विद्यालय की प्रधानाचार्या सीमा बत्रा, उप प्रधानाचार्या डॉ जीवन ज्योति, मुख्याध्यापिका मंजू रानी व निशी, के साथ साथ विद्यालय के अध्यापकों में सत्यपाल सिंह शास्त्री, राजकुमार, नरेश कुमार, सुशील कुमार, ने भाग लिया। श्रीमती बत्रा द्वारा पूरी टीम का हार्दिक धन्यवाद व आभार व्यक्त किया।