सरकार पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के मार्गदर्शन में अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को लाभ देने कर रही है प्रयास: कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा
कहा, अन्तोदय योजना के अंतर्गत सरकार जन कल्याणकारी योजनाएं देश-प्रदेश में देने का काम कर रही है
बल्लभगढ़,फरीदाबाद, 25 सितम्बर। प्रदेश के परिवहन मंत्री श्री मूलचंद शर्मा ने आज सोमवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती के अवसर पर अपने कार्यालय सेक्टर-8 पर सर्वप्रथम पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी को पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया।
कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के मार्गदर्शन में अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को लाभ देने के लिए जनकल्याणकारी योजनाएं देश-प्रदेश में देने का काम कर रही है ।
परिवहन मंत्री श्री शर्मा ने कहा कि आज सभी कार्यकर्ता अपने-अपने बूथों पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती मना रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनका सपना तब पूरा होगा जब अंतिम पंक्ति तक खड़े व्यक्ति को सरकार की योजनाओं का लाभ मिल पाएगा और भाजपा सरकार इस दिशा में कार्य कर रही है।