वर्ल्ड ग्रेपलिंग चैंपियनशिप पोलैंड में भारतीय दल ने लिया भाग
पोलैंड से दिल्ली पहुंचने पर भारतीय ग्रेपलिंग संघ के अध्यक्ष जॉइंट कमिश्नर फरीदाबाद श्री ओपी नरवाल से लिया आशीर्वाद। जॉइंट कमिश्नर ने बधाई एवं शुभकामनाएं देकर किया प्रोत्साहित
फरीदाबाद: 21 से 24 अगस्त 2023 के बीच पोलैंड के वारसाव शहर में वर्ल्ड ग्रेपलिंग चैंपियनशिप में भाग लेने वाले भारतीय टीम के सदस्यों ने भारतीय ग्रेपलिंग संघ के अध्यक्ष ज्वाइंट सीपी फरीदाबाद श्री ओपी नरवाल से उनके कार्यालय में मिलकर उनका आशीर्वाद लिया जिन्होंने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए उज्जवल भविष्य के लिए उन्हें शुभकामनाएं दी।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग द्वारा पोलैंड के वारसाव शहर में वर्ल्ड ग्रेपलिंग चैंपियनशिप का आयोजन 21 से 24 अगस्त 2023 तक किया गया। उक्त स्पर्धा में भारतीय ग्रेपलिंग संघ के दल ने भाग लिया। भारतीय ग्रेपलिंग संघ के खिलाड़ी क्रमशः सृष्टि चौधरी सीनियर (-90) , समीक्षा चौधरी सीनियर- 71, रोहित देशवाल – 84 , हंसराज मीणा – 66, दिशांत गौर-100 ने ग्रेपलिंग गी एवं नो-गी शैलियों में अपनी जोर आजमाइश की।
भारतीय ग्रेपलिंग दल में मुख्य कोच बलविंदर सिंह व महेश कायथ को सहायक कोच नियुक्त किया गया था। भारतीय ग्रेपलिंग दल ने पोलैंड से दिल्ली पहुंचने पर भारतीय ग्रेपलिंग संघ के अध्यक्ष श्री ओपी नरवाल जॉइंट कमिश्नर पुलिस फरीदाबाद, मुख्यालय पर जाकर उनका आशीर्वाद लिया। अध्यक्ष महोदय ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया एवं उज्जवल भविष्य की कामना की।