समाज सेवी वीरेंद्र शर्मा ने आरडब्लूए ब्लॉक डी2/ सेक्टर 10 को दिये विकास कार्य के लिए 2,00,000 लाख रुपये
Faridabad: ब्लॉक डी 2 सैक्टर-10 की बैठक प्रधान जगजीत सिंह नैन के निवास पर आयोजित की गई। इस बैठक में विधायक नरेन्द्र गुप्ता का स्वागत किया गया और उन्हें ब्लॉक की समस्या से अवगत कराया गया बैठक की अध्यक्षता पूर्व विधायक राजेन्द्र सिंह बीसला ने की।
इस मौक़े पर समाजसेवी वीरेंद्र शर्मा ने अपनी तरफ़ से आर डब्ल्यूए को दो लाख रुपये का चेक भेंट किया उन्होंने इस मौक़े पर कहा कि अगर आर डब्ल्यूए को पैसे की ज़रूरत पड़ी तो आगे भी इसी तरह की मदद करते रहेंगे।डी टू के विकास में पैसे की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी प्रधान जगजीत सिंह नैन ने ब्लांक की समस्याओं से विधायक को अवगत कराते हुए कहा कम्युनिटी सेंटर जो अधूरा पड़ा है उसे पूरा कराया जाए और इस ब्लांक में दो पार्क के लिए जगह पर्याप्त हैं दो पार्क मे घूमने के लिए ट्रैक बनाए जाए। सीवर लाइन को दुरुस्त करने की माँग की गई।
विधायक ने इन सारी कमियों को जल्दी से जल्दी छह महीने के अंदर निवारण करने का वादा किया है मंच संचालन आर डब्ल्यू ब्लॉक डी टू के महासचिव इन्जीनियर अनूप वशिष्ठ एडवोकेट ने किया इस मौक़े पर किसान संघर्ष समिति ग्रेटर फ़रीदाबाद के अध्यक्ष शिवदत्त वशिष्ठ एडवोकेट,सेवा राम चौधरी, के एल शर्मा ,आर पी नागर,कपिल शर्मा ,सुनील जिंदल ,एस सी शर्मा,नेत राम चौहान ,राकेश ,राकेश नागपाल रशमी महाजन ,अनिल चौहान सतीश अग्रवाल रमेश चांदना जितेश दत्ता ,सुनील अग्रवाल ,करन सिंह ,दलेर विनोद भंसाली ,पवन अग्रवाल ,महेश राजेन्द्र गुप्ता आदि मौजूद थे ।