फरीदाबाद जिले के चार ताइक्वांडो खिलाडी राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता के लिए चयनित
फरीदाबाद, 30 जुलाई । ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया के ततावधान 6 वी राष्ट्रीय कैडेट क्योरुगी और पुमसे प्रतियोगिता 2023 का आयोजन लखनऊ उत्तर प्रदेश में 30 जुलाई से 31 जुलाई 2023 को होगा। इस प्रतियोगिता में हरियाणा की ताइक्वांडो टीम में फरीदाबाद जिले के चार ताइक्वांडो खिलाडियों कनिष्का यादव 150 cm क्योरुगी व पुमसे, परमीत 162 सेन्टीमीटर , मान्या मित्तल 175 सेन्टीमीटर तथा दिपान्शु ताईवाल 160 सेन्टीमीटर में चयन हुआ है।
फरीदाबाद के चारो खिलाडी आज हरियाणा ताइक्वांडो टीम के साथ प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए रवाना ,नहर पार किसान संघर्ष समिति, ग्रेटर फरीदाबाद के अध्यक्ष शिवदत्त वशिष्ठ एडवोकेट,त्रिलोक चंद तँवर, रिटायर्ड इंस्पेक्टर IB, फरीदाबाद जिला ताइक्वांडो संघ के प्रधान दुष्यंत शर्मा एडवोकेट, सचिव रामधन बघेल, ताइक्वांडो कोच महाजीत शर्मा, हंसराज, कुंकुम, पूनम पॉल ने खिलाडियों का हौसला अपजाई व रवाना किया ज़िला का जिला ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष दुष्यंत शर्मा ने कहा कि इससे पहले भी टीम के बच्चे ने मेडल जीते हैं और उन्हें आशा है कि अब की बार भी टीम के बच्चे गोल्ड मेडल जीतगे और वशिष्ठ ने कहा फ़रीदाबाद पहुँचने पर कसभी खिलाड़ियों का भव्य स्वागत किया जाएगा इस से पहले भी ताइकवानडो खिलाड़ी फ़रीदाबाद का नाम रोशन करते रहे हैं