सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के आंदोलन की कड़ी मे कर्मचारियों विधायक माननीय सीमा त्रिखा व विधायक नीरज कुमार शर्मा कों सोंपा मांगपत्र
फरीदाबाद, 09 जुलाई: सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के जिला प्रधान करतार सिंह सचिव युद्धवीर सिंह खत्री,वरिष्ठ उपप्रधान बलबीर बालगुहेर, नगरपालिका कर्मचारी संघ के राज्य उपमहासचिव सुनील चिंडालिया, निगम सफाई कर्मचारी यूनियन के जिला प्रधान गुरचणसिंह खाडिया,ब्लाक फरीदाबाद के प्रधान अनूप चिंडालिया,जिला की नेतृत्व मे सैकड़ो कर्मचारियो ने फरीदाबाद मे हो रही भारी बारिश की प्रवाह न करते हुए राज्य आन्दोलन की कड़ी मे कर्मचारियो का मांगपत्र बड़खल हल्के की विधायक माननीय सीमा त्रिखा व एन.आई.टी.फरीदाबाद के काग्रेस विधायक नीरज कुमार शर्मा को ज्ञापन देकर मांगपत्र पर समर्थन मांगा कर इसको चुनाव घोषणापत्र मे शामिल करने के लिए कहा।उनके साथ जिला संगठन सचिव मुकेश बेनीवाल, ब्लॉक सचिव गिरीश राजपूत, कार्यालय सचिव सोनू उपस्थित थे।नीरज शर्मा ने समर्थन करते हुए विधान सभा मे मुद्दा उठाने का वादा किया।जबकि माननीय सीमा त्रिखा ने मुख्यमन्त्री से वार्ता कर समाधान की बात कही है। मुख्य मांग जो मांगपत्र मे शामिल है।
पीएफआरडीए कानून रद्द कर ओपीएस बहाल करो। आउटसोर्सिंग संविदाकर्मियो को नियमित करो।नियमित करने तक समान काम समान वेतनमान दो।,राज्य सरकार के सार्वजनिक क्षेत्र के विभाग मे खाली पदो को पक्की भर्ती से भरो,सार्वजनिक उपक्रमो का निजीकरण बंद करो।आठवे वेतन आयोग का गठन करो।
18 महीने का बकाया डीए का भुगतान करो। राष्ट्रीय शिक्षा नीति को वापस लो।मृतक कर्मचारी के आश्रित को नौकरी दो।ट्रेड यूनियन एवम लोकतान्त्रिक अधिकारी पर हमलो पर रोक लगाओ।