मोहना रोड का नाला बल्लभगढ़ शहर की लाइफ लाइन : कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा
कहा बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र के हित में जो भी कदम उठाने पड़ेंगे उसे उठाएंगे
फरीदाबाद, 30 जून। परिवहन मंत्री श्री मूलचंद शर्मा ने आज शुक्रवार को अतिक्रमण हटाने के बाद मौके पर जाकर नाले का निरीक्षण किया। कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि जल्द ही नाले की साफ सफाई का काम पूरा होगा। आधा दर्जन जेसीबी मशीनों से काम किया जा रहा है। शहर में बारिश का पानी ना हो जमा इसी को लेकर कैबिनेट मंत्री ने निरीक्षण किया। जहां परिवहन मंत्री श्री मूलचंद शर्मा ने अधिकारियों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा मोहना रोड का नाला बल्लभगढ़ शहर की लाइफ लाइन है। उन्होंने अधिकारियों को कहा कि बल्लभगढ़ विधानसभा के हित में जो भी कदम उठाने पड़ेंगे उसे उठाएंगे और शहरवासियों के लिए जो भी हित में कार्य होगा उसे अवश्य पूरा कराने का प्रयास करेंगे। परिवहन मंत्री श्री मूलचंद शर्मा ने बताया कि यह नाले की शिकायत मुख्यमंत्री मनोहर लाल की ग्रीवेंस कमेटी में लगी हुई थी। नाले पर बनी हुई अवैध दीवार को हटाया गया ।
बता दें कि बरसात के समय यहां जलभराव की स्थिति रहती है और नाले को सफाई करने में परेशानी आती थी। दीवार तोड़ने पर अब कोई दिक्कत नहीं रही। नाले की सफाई करने में आसानी रहेगी। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा था कि 15 दिनों में इस नाले को दुरुस्त करके मुझे यह रिपोर्ट पेश करो। मुख्यमंत्री का आदेश हमारे लिए सर्वप्रिय है। प्रशासन द्वारा की गई इस कार्यवाही से शहर वासियों में खुशी की लहर है। प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल और परिवहन मंत्री श्री मूलचंद शर्मा का भी धन्यवाद जताया है। कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि जिला ग्रीवेंस कमेटी में मुख्यमंत्री के समक्ष उठे नाले की साफ-सफाई और अतिक्रमण के मामले पर प्रशासन ने कार्यवाही की गई थी। जहां नाले पर के अतिक्रमण को प्रशासन ने तोड़ा, आकाश सिनेमा की तरफ से कब्जा हो रहा था।