अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर गुरुग्राम बाल भवन के बच्चों ने किया योग प्रदर्शन
ग्रीष्मकालीन शिविर के प्रतिभागियों ने योग करके दिया निरोग होने का संदेश
गुरुग्राम : जिला बाल कल्याण परिषद द्वारा आयोजित ग्रीष्मकालीन शिविर के प्रतिभागियों ने राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जैकबपुरा गुरुग्राम के प्रांगण में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग प्रदर्शन किया और समाज में योग से निरोग होने का संदेश दिया। जिला बाल कल्याण अधिकारी कमलेश शास्त्री ने बताया कि 1 जून से 30 जून तक ग्रीष्मकालीन शिविर के दौरान बच्चों को योग, नृत्य, हेल्थ केयर ,आर्ट एंड क्राफ्ट एवं ब्यूटी केयर की शिक्षा प्राप्त कर रहे बच्चों ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योग में लगभग 120 बच्चों ने अपना प्रदर्शन दिखाया है और योग करने से किस तरह व्यक्ति स्वस्थ रह सकता है इस बारे में भी जानकारियां दी बच्चों के सर्वांगीण विकास में योग का एक महत्वपूर्ण योगदान होता है इसलिए सभी बच्चों को योग करना चाहिए योग एक ऐसी साधना है जिससे हम अपने चित प्रवृत्तियों को एकाग्र कर सकते हैं इस अवसर पर स्कूल के प्राध्यापक श्रीमती बिंदु, कार्यक्रम सुपरवाइजर मीनाक्षी, किरण लेखाकार अनिल डांगी लिपिक प्रदीप वह अन्य अधिकारी व कर्मचारी गण उपस्थित रहे।