बागवानी विभाग द्वारा गांव मलेरना, भांखरी तथा मुजेसर में किसानों के लिए जागरूकता कैम्प का आयोजन किया गया: डीसी
बागवानी विभाग की योजनाओं बारे जागरूकता हेतु निरंतर आयोजित किये जा रहे हैं यह कैम्प
फरीदाबाद, 11 जून। उपायुक्त विक्रम सिंह ने बताया कि जिला फरीदाबाद में बागवानी विभाग की ओर से चलाए जा रहे बागवानी जागरूकता अभियान की कड़ी में आज शुक्रवार को बागवानी सलाहकार डॉ. धीरज द्वारा जिला के गाँव मलेरना, भांखरी तथा मुजेसर में जागरूकता अभियान के आयोजन किया गया। इस जागरूकता कैम्प में विभाग के अधिकारी तथा कर्मचारियों ने बताया कि बागवानी विभाग किसानों के लिए अनेक योजनाएं चला रहा है। जिसमें बाग लगाना, सब्जी उत्पादन, प्लास्टिक मल्चिंग व टनल, बांस पर सब्जी की खेती, मधुमक्खी पालन, मशरूम उत्पादन, एकल जल तालाब एवं बागवानी यंत्र इत्यादि के बारे मे अनुदान के लिए विस्तार पूर्वक बताया। लूज फूल, कट फूल व बलबस फूल की खेती करने पर 25 प्रतिशत से 40 प्रतिशत तक प्रति एकड़ दिया जाने का प्रावधान है। बागवानी विभाग की योजनाओं का लाभ लेने के लिए किसानों को ऐसे जागरूकता कैम्पों के माध्यम से निरंतर प्रोत्साहित भी किया जा रहा है।