हरियाणा उदय अभियान” के तहत विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर एसडीएम परमजीत चहल व जिला वन अधिकारी राजकुमार ने किया पौधारोपण
एनआईटी 3 स्थित मॉडल संस्कृति स्कूल में अन्त्योदय मेला व निरोगी हरियाणा के तहत फ्री हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया गया
फरीदाबाद।आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में हरियाणा उदय अभियान के तहत विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आज सोमवार को एनआईटी 3 स्थित गवर्नमेंट मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल में अन्त्योदय परिवार उत्थान मेले व निरोगी हरियाणा योजना के तहत निशुल्क हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया गया। एसडीएम फरीदाबाद परमजीत चहल ने पौधरोपण कर मेले का शुभारंभ किया। इस अवसर पर जिला वन अधिकारी राजकुमार भी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।एसडीएम परमजीत चहल ने बताया कि पूरे प्रदेश में हरियाणा उदय नाम से सामुदायिक कार्यक्रम की शुरुआत की गयी है। हरियाणा उदय अभियान का उद्देश्य सामाजिक लक्ष्य की प्राप्ति तथा आमजन के साथ बेहतर संवाद स्थापित करना है। एसडीएम परमजीत ने सभी से अपील करते हुए कहा कि पर्यावरण का संरक्षण हमारे तथा हमारी आने वाली पीढ़ी के लिए आवश्यक है।
इसलिए आप सभी किसी न किसी खुशी के अवसर या त्यौहारों पर पौधरोपण करें व उसकी देखभाल करें। उन्होंने आगे कहा कि पेड़-पौधे व आस-पास हरियाली के कारण हमारा वातावरण शुद्ध होगा जोकि हम सभी को स्वस्थ रहने में लाभदायक साबित होगा। उन्होंने बताया कि “हरियाणा उदय” अभियान के अंतर्गत जिला में अलग-अलग समय पर विभिन्न स्थानों पर परिवार उत्थान मेलों व निरोगी हरियाणा योजना के तहत निशुल्क हेल्थ चेकअप कैम्पों का आयोजन किया जा रहा है। 6 जून को एनआईटी 3 स्थित मॉडल संस्कृति स्कूल में, 7 व 8 जून को बल्लभगढ़ स्थित गवर्मेंट गर्ल्स मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में तथा 9 व 10 जून को तिगांव स्थित शहीद स्मारक गवर्मेंट कॉलेज में इन मेलों का आयोजन किया गया।
इन मेलों का उद्देश्य सालाना एक लाख 80 हज़ार से कम आय वाले परिवारों की आय को बेहतर रोज़गार अवसर व विभिन्न योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराकर उनके जीवन स्तर को बेहतर करना है। उन्होंने आगे बताया कि इन मेलों के साथ-साथ निरोगी हरियाणा अभियान के तहत निःशुल्क हेल्थ चेकअप कैम्पों का आयोजन भी किया जा रहा है। जिसमें आमजन अपने स्वास्थ्य की निःशुल्क जांच करा सकते हैं। एसडीएम परमजीत चहल व जिला वन अधिकारी राजकुमार द्वारा स्कूल के पांच छात्र जिन्होंने जेईई की परीक्षा पास की है। उनको सम्मानित भी किया गया। मेले में पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्ग विभाग, राज्य बाल कल्याण परिषद्, पशुपालन एवं डेरी विभाग, रेडक्रॉस, मतस्य विभाग सहित अन्य विभागों की स्टालें लगाई गयी। इस अवसर पर स्कूल के प्रिंसिपल डॉ. परेश गुप्ता, सीएमजीजीए श्रुति शर्मा, बीईओ मनोज मित्तल सहित अन्य विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।