अग्रवाल महाविद्यालय के गणित विभाग द्वारा दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मलेन

फरीदाबाद, 05 मई। अग्रवाल महाविद्यालय के गणित विभाग के तत्वाधान में रिसेंट एडवांसेज इन मैथमेटिक्स विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया। यह राष्ट्रीय सम्मेलन महानिदेशक उच्च शिक्षा हरियाणा द्वारा अनुमोदित था। उद्घाटन समारोह के प्रथम सत्र में मुख्य अतिथि की भूमिका महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. कृष्ण कांत गुप्ता जी ने निभाई। विशिष्ट अतिथि के रूप में  पूर्व  गणित विभागाध्यक्ष, प्रोफेसर बाबूराम एमडीयू, रोहतक तथा मुख्य वक्ता प्रोफेसर गोपाल दत्त गणित विभांग पीजीडीएवी दिल्ली विश्वविद्यालय रहे। उद्घाटन समारोह का शुभारंभ मां सरस्वती जी की आराधना एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। बीएससी मैथ ऑनर्स तृतीय वर्ष की छात्रा मानसी ने मां सरस्वती की आराधना में नृत्य द्वारा प्रस्तुति दी।

अतिथियों को पौधा भेंट कर सम्मानित किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. कृष्णकांत ? गुप्ता जी ने बाहर से आए हुए विशेषज्ञों और  प्रतिनिधियों का स्वागत किया तथा बताया  कि  गणित हमारे व्यवहारिक एवं आध्यात्मिक जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। गणित के माध्यम से  सकारात्मक विचार उत्पन्न होते हैं। उद्घाटन सत्र में गणित विभागाध्यक्ष एवं कार्यक्रम संयोजक डॉ के. एल. कौशिक जी  ने कार्यक्रम की थीम प्रस्तुत करते हुए कहा कि गणित मनुष्य में  सामाजिक मूल्यों का निर्माण करता है। यह नैतिक  मूल्यों, सच्चाई, ईमानदारी, नेतृत्व, शुद्धता,  आत्मविश्वास इत्यादि को विकसित करता है।  सम्मेलन  में प्रथम दिन बड़ी संख्या में लोगों ने पंजीकरण करवाया। यह सम्मेलन  मिश्रितमोड में आयोजित किया गया। इस सम्मेलन में प्रथम दिन  कुल 4 तकनीकी सत्र  रहे जिसमें द्वितीय सत्र में अध्यक्ष के रूप में प्रोफेसर एस.के. चक्रवर्ती पूर्व प्रोफेसर एनआईआईटी, कुरुक्षेत्र तथा सह-अध्यक्ष के रूप में डॉ. नरेश कामरा गणित विभाग अग्रवाल महाविद्यालय रहे।

इस सत्र में आमंत्रित वार्ता प्रोफेसर गोपाल दत्त गणित विभाग पीजीडीएवी, दिल्ली विश्वविद्यालय  द्वारादी गई।  आमंत्रित वार्ता का विषय ‘मैट्रिक्स और ऑपरेटर रहा। सम्मेलन के तृतीय सत्र की अध्यक्ष डॉ. ममता ठाकुर तथा श्रीमती सहअध्यक्ष दीपांजलि रही तथा आमंत्रित वार्ता की भूमिका डॉ. एडमिन मशीह, मानव रचना यूनिवर्सिटी ने निभाई । इसी सत्र में दूसरी आमंत्रित वार्ता  डॉ. अमित भूषण, जामिया हमदर्द दिल्ली यूनिवर्सिटी द्वारा दी गई।  चौथे सत्र को पांच अलग-अलग स्थानों पर आयोजित किया गया। चौथे सत्र (ए) के अध्यक्ष डॉ. अमित भूषण जामिया हमदर्द तथा सह-अध्यक्ष की भूमिका डॉ. गीता त्रिपाठी अग्रवाल कॉलेज बल्लबगढ़ ने निभाई।

You might also like