बाल भवन नूंह में इंडियन ऑयल आरएंडी फरीदाबाद के माध्यम से प्राप्त हुई मशीनें
इंडियन ऑल कंपनी आरंडी फरीदाबाद ने उपायुक्त नूंह को सौंपी 20 सिलाई मशीनें
महिलाओं के लिए स्वरोजगार स्थापित करने के लिए बाल भवन में चलाया जा रहा सिलाई केंद्र = उपायुक्त
नूंह। आज दिनांक 4-5- 2023 को इंडियन ऑयल कंपनी आरएंडी फरीदाबाद के जेएएन कोरेरा महाप्रबंधक (मानव संसाधन) इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड अनुसंधान एवं विकास केंद्र फरीदाबाद। डेजी गोयल, प्रबंधक(ES&CSR)के माध्यम से जिला उपायुक्त एवं अध्यक्ष श्री प्रशांत पंवार {भा•प्र•से•} जिला बाल कल्याण परिषद नूंह के कर कमलों द्वारा जिला बाल कल्याण अधिकारी कमलेश शास्त्री को 20 सिलाई मशीन सोंपी। जिला उपायुक्त ने कहा कि महिला सशक्तिकरण के उद्देश्य से आज इंडियन ऑल कंपनी ने जो पहल की है उसके लिए प्रशासन धन्यवाद करता है ।और बाल भवन के माध्यम से मुख्यमंत्री अंतोदय परिवार उत्थान योजना के अंतर्गत सिलाई कढ़ाई प्रशिक्षण केंद्र के माध्यम से महिलाओं को निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिससे महिलाएं बच्चे अपने स्वरोजगार स्थापित कर सकें और सरकारी योजनाओं का लाभ ले सके। जिला बाल कल्याण अधिकारी कमलेश शास्त्री ने आए हुए सभी अतिथियों का धन्यवाद वह अभिनंदन करते हुए कहा कि उपायुक्त महोदय के दिशा निर्देश में तीनों बाल भवनों में क्रमशः नूंह , पिंनगवा, फिरोजपुर झिरका, ब्यूटीशियन प्रशिक्षण केंद्र ,सिलाई कढ़ाई प्रशिक्षण केंद्र व कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र निशुल्क चलाए जाएंगे। मुख्यमंत्री हरियाणा की स्वपन कारी योजना को सफल करने के लिए बाल कल्याण परिषद वचनबद्ध है। इस अवसर पर बाल कल्याण परिषद के अधिकारी वह कर्मचारी गण उपस्थित रहे।