क्राइम ब्रांच बॉर्डर ने 8000 रुपए की कीमत के नशीले इंजेक्शन सहित आरोपी को किया गिरफ्तार
आरोपी के कब्जे से 15 इंजेक्शन बरामद, साथी आरोपियों की धरपकड़ जारी
फरीदाबाद, 19 अप्रैल। डीसीपी क्राइम मुकेश कुमार मल्होत्रा के दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच बॉर्डर प्रभारी संदीप कुमार व उनकी टीम ने अवैध नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को अवैध नशे के इंजेक्शन सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किया गया आरोपी का नाम सुभाष है जो सारण थाना एरिया का रहने वाला है। क्राइम ब्रांच की टीम ने गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को अवैध नशे के इंजेक्शन सहित प्याली चौक से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से अवैध नशे के 15 इंजेक्शन बरामद किए गए जिसमें प्रत्येक इंजेक्शन में दो-दो एमएल दवा थी। आरोपी से जब इसके बारे में पूछताछ की गई तो वह आनाकानी करने लगा जिसके पश्चात उसे थाने लाकर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके मामले में पूछताछ शुरू की गई।
मामले में गहनता से पूछताछ करने के लिए आरोपी को अदालत में पेश करके 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया जिसमें पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी नशा करने का आदी है और नशे की आपूर्ति के लिए ही नशा तस्करी करता है। आरोपी ने बताया कि नशे के इंजेक्शन वह मथुरा से लेकर आया था आरोपी ने बताया कि वह खुद भी इंजेक्शन का नशा करता है और अपना खर्चा निकालने के लिए इसे आगे बेच देता है। पुलिस रिमांड पूरा होने के पश्चात आरोपी को अदालत में दोबारा पेश करके जेल भेजा जाएगा और इसे नशा सप्लाई करने वाले इसके साथियों के बारे में पूछताछ करके उनके खिलाफ भी कानून के तहत सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।