श्री संकट मोचन हनुमान मंडल कैली धाम में निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण का आयोजन किया गया
फरीदाबाद, 16 अप्रैल । श्री संकट मोचन हनुमान मंडल कैली धाम में निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं दवा वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें प्रतिष्ठित अमृता हॉस्पिटल के चिकित्सकों ने अपना पूर्ण योगदान दिया। कार्यक्रम मंदिर के प्रधान पारसमल एवं कार्यक्रम संयोजक योगेश तिवारी ने बताया कि मंडल का उद्देश्य है। ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता ज्यादा से ज्यादा दी जा सके और समय रहते दवा आदि की व्यवस्था भी की जा सके। स्वास्थ्य जांच शिविर में लगभग 150 लोगों का परीक्षण किया गया और उनको दवाई भी दी गई। कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रसिद्ध उद्योगपति मंडल के संरक्षक अरुण बजाज, बीएस चौधरी, बलबीर शर्मा, पवन वशिष्ठ, सचिव मुकेश वर्मा, ललित गर्ग, मनमोहन शर्मा आदि लोगों का विशेष सहयोग रहा।
इस मौके पर अमृता हॉस्पिटल के डॉक्टर हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर साहिल गाबा, मूत्र रोग विशेषज्ञ कुणाल गांधी, स्त्री एवं प्रसूति रोग के विशेषज्ञ डॉक्टर श्वेता एवं हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर स्वर्णिका एवं सहयोगी प्रभा शर्मा व सुश्री संध्या का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम में आए हुए सभी अतिथियों को मंदिर के वरिष्ठ पुजारी लक्ष्मी नारायण तिवारी ने सभी लोगों को बाबा का स्मृति चिन्ह एवं प्रसाद देकर के आभार जताया और विश्व की मंगल कामना की प्रार्थना की।