जेसी बोस विश्वविद्यालय के संचार विद्यार्थियों का ‘विदाई उत्सव’ संपन्न

फरीदाबाद। जेसी.बोस विश्वविद्यालय के संचार एवं मीडिया तकनीकी विभाग ने संचार क्लब के अंतिम वर्ष के छात्रों के लिए एक विदाई उत्सव का आयोजन किया गया। समारोह की शुरुआत पारंपरिक तिलक समारोह से हुई। जिसमें विभागाध्यक्ष प्रोफेसर पवन सिंह, डॉ. तरुणा नरूला, डॉ. सोनिया हुड्डा, डॉ. अखिलेश त्रिपाठी, प्रॉडक्शन सहायक अंजू सिंह सहित संचार के सीनियर एवं जूनियर विद्यार्थी और सीएमटी विभाग के सभी छात्र प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। इसके बाद कश्मीर हादसे में जान गंवाने वालों पर्यटकों की स्मृति में एक मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। संचार क्लब के विदाई उत्सव में चयनित किए गए  ‘मिस फेयरवेल’ कनिष्का मिश्रा और ‘मिस्टर फेयरवेल’ हेमंत शर्मा को सम्मानित किया गया।

विवेकानंद सभागार में आयोजित ‘संचार’ विदाई उत्सव में विद्यार्थियों द्वारा मंच पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई। छात्रों द्वारा प्रस्तुत एकल व समूह नृत्य, गीत, संगीत, शायरी, कविता ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। प्रोडक्शन सहायक पंकज सैनी ने संचार क्लब से संबंधित सभी गतिविधियों का विवरण दिया। मंच संचालन तनिष्का नंदा और हिमांशी चौधरी ने किया। कुलपति प्रो. एसके तोमर ने अपने संदेश में संचार के सभी विद्यार्थियों की उपलब्धियों की मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हुए उन्हें वर्तमान में अपने क्षेत्र में राष्ट्रहित को ध्यान में रखते हुए सकारात्मक पत्रकारिता करने के लिए प्रेरित भी किया।

संचार एवं मीडिया तकनीकी विभागाध्यक्ष प्रो.पवन सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि मीडिया हाउस की तमाम व्यावहारिक कार्यप्रणाली को सीखने के उद्देश्य से संचार क्लब बनाया गया जिसके अंतर्गत मीडिया विद्यार्थी फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी, एडिटिंग, डिजाइनिंग, टाइपिंग, न्यूज़ पेपर पेज, पोस्टर-पंपलेट डिजाइनिंग,  वॉइस ओवर, एंकरिंग, स्टूडियो, ऑडियो कंसोल, पीसीआर ऑपरेट, इवेंट कवरेज और फील्ड रिपोर्टिंग की बारीकियां सिखाई जाती हैं। उन्होंने कहा कि मीडिया क्षेत्र में इन तमाम विधाओं में निपुण विद्यार्थी ही वर्तमान मीडिया चुनौतियों का सामना कर इस क्षेत्र में सफलता का परचम लहराता है, क्योंकि सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता इसके लिए श्रम, समर्पण और जज्बे के साथ कार्य करने की आवश्यकता होती है।

संचार के सीनियर विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। उसके उपरांत सीनियर हेमंत शर्मा, कनिष्का मिश्रा, धीरेन सिंह और विस्तृत गुप्ता ने ‘संचार’ क्लब के अपने अपने संस्मरण सुना कर अन्य विद्यार्थियों को संचार के महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने संचार को एक यादगार के रूप में उपहार भी  दिया। वरिष्ठ प्रशिक्षक दुष्यंत त्यागी ने विद्यार्थियों के साथ अविस्मरणीय यादों के लिए उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई देते हुए सभी का धन्यवाद व्यक्त किया। उसके उपरांत सभी ने मिलकर अल्पाहार लिया।

You might also like