फरीदाबाद : फरीदाबाद कांग्रेस के जिला प्रभारी एवं विधायक नूंह चौधरी आफताब अहमद ने बड़खल गांव की जमाई कॉलोनी में मंगलवार को प्रशासन द्वारा की गई तोड़फोड़ की कार्रवाई को द्वेष की भावना से की गई कार्रवाई बताया। आफताब अहमद ने प्रशासन को जमाई कॉलोनी में बनी हुई एकमात्र मस्जिद को तोडने को दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी भेदभाव की नीति से काम कर रही है। इनका मकसद केवल आपसी भाईचारा खराब करना एवं सांप्रदायिक भावना फैलाना है।
यह भी पढ़ें
बता दें कि सूरजकुंड अरावली वन क्षेत्र में सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के बाद भी अवैध निर्माण हो रहे हैं। जो लोग पैसा देते हैं उनको छोड़ दिया जाता है और जो लोग पैसा नहीं देते उनके फार्म हाउस और अवैध निर्माणों को तोड़ दिया जाता है ऐसे आरोप हर जबान पर हैं। पूरे शहर में बीजेपी सरकार और जिला प्रशासन भेदभाव की नीति से कम कर रही है। जानबूझकर बार-बार गांव बडकल को निशाना बनाया जाता है, जबकि विकास के नाम पर एक ईट गांव बड़खल में नहीं लगाई गई।विधायक आफताब अहमद ने कहा कि एनआईटी क्षेत्र में धड़ल्ले से निर्माण किए जा रहे हैं। एन आई टी एक नंबर दो नंबर तीन नंबर में गाड़ी निकालने की जगह नहीं होती रिहायशी क्षेत्र में व्यावसायिक निर्माण कर दिए हैं, लेकिन वहां प्रशासन का पीला पंजा नहीं चलता। आफताब अहमद ने कहा कि भेदभाव की नीति से कार्यवाही कर भाजपा सरकार प्रदेश में सांप्रदायिक अस्थिरता पैदा करने का काम कर रही है। बीजेपी सरकार को हिंदू मुस्लिम के एजेंडे को छोड़ विकास के मुद्दों पर कार्य करना चाहिए। आज फरीदाबाद क्षेत्र की जो दशा है वह भाजपा नेताओं की गलत मानसिकता के कारण ही है। शहर के विकास के बजाय यह लोग अपना विकास करने में लगे हुए हैं और लोगों को हिंदू मुसलमान के नाम पर लड़ाने का काम कर रहे हैं।