पन्हैड़ा कलां में योग शिविर का हुआ सफल समापन

बल्लभगढ़। पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के तत्वाधान में पन्हैड़ा कलां के परशुराम भवन (ब्राह्मण चौपाल) पर में चल रहे सात दिवसीय योग चिकित्सा शिविर का सफल समापन हो गया। योगाचार्य जयपाल शास्त्री ने सात दिनों में ग्रामीण जनों को  योगासन, प्राणायाम, सूक्ष्म व्यायाम, सूर्यनमस्कार, ध्यान व योग निद्रा जैसी विभिन्न यौगिक क्रियाओं को कराया तथा उनके लाभ बताए।

समापन पर ग्यारह कुण्डीय पर्यावरण शुद्धि यज्ञ किया गया जिसका सम्पादन योगाचार्य जयपाल शास्त्री व संत अत्री जी महाराज ने कराया तथा हवन का महत्त्व समझाया। ग्रामीण जनों ने पगड़ी और श्रीराम लला का चित्र भेंटकर योगाचार्य जयपाल शास्त्री व अन्य अतिथि महानुभावों का सम्मान किया। इस अवसर पर पार्षद संदीप शर्मा व संत अत्री जी महाराज ने प्रेरणादायक विचार प्रस्तुत कर योग के कार्यों में हमेशा सहयोग देने कि बात कही।

शिविर व्यवस्थापक रघु शास्त्री ने सभी का धन्यवाद व आभार प्रकट किया। योग शिविर के सफल आयोजन में रघु शास्त्री, अनिल कपूर, रिंकू मल्होत्रा, रामचरन चौधरी, सन्नी मुदगिल, वीरेंद्र शर्मा, ब्लॉक मेंबर ओमकार, जगदीश, रामकुमार, धर्मवीर, राजीव, राहुल, महेश दुधिया, दीपक वत्स, किशन चन्द, कर्मवीर, महेश दूधिया, राजीव, कर्मवीर शर्मा, भीम, भवीचन्द, नानकचन्द, चौधरी रणधीर, चेतन, ओमप्रकाश, विजय व छोटे-छोटे बच्चों ने महत्त्वपूर्ण योगदान दिया।

You might also like