सुरक्षा समिति सैक्टर 29 ने रंगो की होली धूमधाम से मनाई-हरीश चन्द्र आज़ाद
फरीदाबाद। सैक्टर 29 सुरक्षा समिति ने प्रधान बलराज गुप्ता की अध्यक्षता में रंगो की होली बहुत धूमधाम से मनाई। बलराज गुप्ता ने कहा कि रंगो का यह त्यौहार पिछले कई वर्षों से हम सभी पॉकेट के निवासी मिलजुल कर मनाते हैं।
इस मौके पर बेटी बचाओ अभियान के राष्ट्रीय संयोजक हरीश चन्द्र आज़ाद ने कहा कि होली रंगो का त्यौहार है इस त्यौहार में सभी अपने गिले-शिकवे भूलकर इसे भाईचारे के रूप में मनाते हैं।
यह भी पढ़ें
उन्होंने कहा कि रंगों के साथ-साथ फूलों के साथ भी यहाँ होली मनाई जाती है। खाटू श्याम मन्दिर सैक्टर 3 के प्रधान सुरेश कुमार शर्मा ने कहा कि इस रंग-बिरगें त्यौहार में हम सभी निवासी एक-दूसरे को रंग लगाते हुए गले मिलकर मनाते हैं जिससें हमारी पॉकेट का भाईचारा ओर मजबूत होता है।
इस मौके पर बलराज गुप्ता, सुरेश कुमार शर्मा, हरीश चन्द्र आज़ाद, जीवन भंडारी, संजय चौधरी, मुकेश गुप्ता, पी डी गर्ग, जी एल पंडिता, अनिल कौल, गुरदास, विरेन्द्र भटेजा, सुभाष अग्रवाल, नारंग, सुमित कौल, के के शर्मा,एम एम अरोड़ा व जैन आदि उपस्थित थे।