रंगों भरे होली पर्व को सुरक्षित एवं उल्लास के साथ मनाएं: प्रवीण बत्रा जोशी

आपके जीवन में खुशियों के रंग लेकर आए होली पर्व: अनीता शर्मा

हरियाणा मीडिया वेलफेयर क्लब का होली मिलन समारोह उत्कृष्ट: सुमन बाला

फरीदाबाद: होली के शुभ अवसर पर हरियाणा मीडिया वेलफेयर क्लब ने धूमधाम से होली मिलन समारोह मनाया। समारोह में शहर की प्रतिष्ठित हस्तियों, राजनेताओं, समाजसेवियों एवं उद्योगपतियों ने शिरकत की और जमकर होली मिलन कार्यक्रम का आनंद लिया। आए हुए सभी अतिथियों पर फूलों की बारिश की गई और आए हुए अतिथियों का हरियाणा मीडिया वेलफेयर क्लब के पदाधिकारियों राकेश देव प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश महासचिव राजेन्द्र सिंह, प्रदेश कोषाध्यक्ष किशोर शर्मा, महिला जिला अध्यक्ष दीपा मिश्रा ने बुके देकर एवं पटका पहनाकर स्वागत किया गया।

हरियाणा मीडिया वेलफेयर क्लब द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भाजपा मेयर पद की प्रत्याशी प्रवीण बत्रा जोशी ने सुंदर कार्यक्रम के लिए पत्रकारों को बधाई दी और कहा कि कोई भी कार्यक्रम पत्रकारों की उपस्थिति के बिना अधूरा है। उन्होंने कहा कि प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रोनिक और अब सोशल मीडिया का समाज में महत्वपूर्ण योगदान है, इनके महत्व को नकारा नहीं जा सकता। उन्हांेने कहा कि होली आपसी प्यार और स्नेह का त्यौहार है। इस पवित्र त्यौहार को आपस में गले मिलकर, मिठाई खिलाकर मनाएं।

होली मिलन समारोह में शिरकत करने वरिष्ठ भाजपा नेत्री अनीता शर्मा ने हरियाणा मीडिया वेलफेयर क्लब को सुंदर कार्यक्रम के शुभकामनाएं दी और कहा कि अपने पत्रकार भाईयों के लिए मैं हमेशा हाजिर रहती हूं। मेरी भगवान से यही कामना है कि हरियाणा मीडिया वेलफेयर क्लब नई उंचाइयों को छूए और हमारे पत्रकार भाई दिन दोगुणी रात चौगुणी तरक्की करें। उन्होंने कहा कि मेरी यही कामना है कि कि आप लोगों की कलम यूं ही चलती रहे और स्वच्छ समाज के निर्माण में आप अपनी भूमिका का निर्वहन ऐसे ही बिना रुके, बिना थके करते रहें।

शहर की पूर्व मेयर सुमन बाला ने पत्रकार साथियों को होली पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि होली  पूर्व हिन्दुओं का सबसे बड़ा रंगों का पर्व है, पूरी धूमधाम से इसे मनाएं। सभी गिले-शिकवे भूलकर एक-दूसरे को गले लगाएं। उन्हांेने कहा कि इस उत्सव पर सब मिलकर एक-दूसरे को गले लगाएं और धूमधाम से होली उत्सव मनाएं। भारत देश में सभी धर्मों के लोग मिल-जुलकर होली मनाते हैं।

पा नेत्री अनीता शर्मा।

You might also like