होली का त्योहार टूटे हुए रिश्तों को फिर से स्थापित करने का एक अवसर : तिलक राज चौहान

राष्ट्रीय राजपूत परिषद द्वारा होली मिलन

फरीदाबाद : राष्ट्रीय राजपूत परिषद द्वारा होली के उपलक्ष्य में सेक्टर 37 फरीदाबाद के कम्युनिटी सेन्टर में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया जिसमे सर्वसमाज के लोगों ने हिस्सा लिया। इस समारोह में राष्ट्रीय राजपूत परिषद कई राज्यों के प्रदेश अध्यक्षों की गरिमामयी उपस्थिति ने इस आयोजन की शोभा बढ़ाई तथा राष्ट्रीय राजपूत परिषद द्वारा सर्वसमाज के लोगों के साथ मिलकर होली मिलन के इस आयोजन की भरपूर सराहना की।

इस अवसर पर राष्ट्रीय राजपूत परिषद के राष्ट्रीय संयोजक ठाकुर तिलक राज चौहान ने समाज को संबोधित करते हुए सभी राजपूतों को संगठित होकर समाज के उत्थान के लिए कार्य करने की अपील की तथा होली के त्योहार के सकारात्मक महत्व को समझाते हुए बताया कि होली का त्योहार टूटे हुए रिश्तों को फिर से स्थापित करने और नवीनीकृत करने का एक अवसर है। उन्होंने बताया कि होली मिलन का कार्यक्रम हमें समाज की मुख्य धारा से जोडऩे का काम करता है जिसके लिए राष्ट्रीय राजपूत परिषद निरन्तर प्रयास कर रही है।

उन्होंने राष्ट्रीय राजपूत परिषद के उद्देश्यों एवं परिषद द्वारा किए जा रहे कार्यों से भी सभी को अवगत कराया।  राष्ट्रीय राजपूत परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर गजेन्द्र सिंह चौहान ने होली मनाने के पीछे छिपे सामाजिक  ,सांस्कृतिक, वैज्ञानिक और पारंपरिक महत्व को समझाते  हुए कहा कि होली का त्योहार आपसी भाईचारे , प्रेम, उत्साह, सोहार्द और एकता का प्रतीक है और इस पर्व को हम सभी को आपस में मिलजुल कर मनाना चाहिए। इस कार्यक्रम में राजस्थान से आए हुए कलाकारों द्वारा होली के उपलक्ष्य में लोक गीतों एवं लोक नृत्यों की प्रस्तुति ने तो अतिथियों का मनमोह लिया।

इस होली मिलन समारोह में राष्ट्रीय राजपूत परिषद के राष्ट्रीय संरक्षक केहर सिंह भाटी,  संरक्षक डी के चौहान, राष्ट्रीय महासचिव प्रवीण चौहान , राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष आर के राणा ,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह राणा , राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सूरजपाल भाटी , राष्ट्रीय संगठन प्रभारी धीर सिंह चौहान , राष्ट्रीय सलाहकार विनोद तोमर , दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष राकेश सेंगर , बिहार प्रदेश अध्यक्ष एस बी सिंह , राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट अंशुमन शेखावत तथा राजपूत समाज के गणमान्य व्यक्ति ठाकुर उमेश भाटी, आनंद चौहान , वैभव राज चौहान , बीरेन्द्र गौड़ प्रदेश अध्यक्ष अखिल भारतीय क्षत्रिय कल्याण परिषद , अनुभव चौहान, बाजिदपुर नोएडा से चरण सिंह प्रधान ,जितेन्द्र नंबरदार ,लोकेश चौहान ,कृष्णपाल पूर्व प्रधान , कालकाजी से विनोद चौहान ,अभिमन्यु राणा एन आर आई ,श्री नारायण सिंह शेखावत जी , श्री तेजेन्द्र चौहान , कुलदीप शेखावत , अमित पाल जादौन,  प्रमोद तोमर, बत्रा हार्ट एंड मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉक्टर पंकज बत्रा, आरश डब्ल्यूश एश सेक्टर 37 की वरिष्ठ उप प्रधान आशा शर्मा तथा उनकी समस्त कार्यकारिणी , आर्य समाज के प्रधान हाकिम चंद , सनातन धर्म मंदिर के प्रधान राजकुमार शर्मा, शिवमंदिर के प्रधान ,ब्राह्मण सभा के पदाधिकारी, यादव सभा के पदाधिकारी तथा सर्वसमाज के अनेक गणमान्य व्यक्तियों श्री जितेन्द्र यादव , अर्जुन वालिया , अवनेश शर्मा, उमाशंकर गर्ग , संजय गर्ग,  ओमप्रकाश पूनिया , महेन्द्र गर्ग,  एडवोकेट हरिकिशन श्रीवास्तव, श्री पी सी शर्मा, विनोद गर्ग प्रधान वैश्य सभा तथा अन्य समाजों के पदाधिकारियों एवं गणमान्य व्यक्तियों ने हिस्सा लिया।

You might also like