मछली मंडी के पास कूड़े के ढेर में अचानक लगी आग

फरीदाबाद। सेक्टर-22 स्थित संजय कॉलोनी में श्मशान घाट के पीछे मछली मंडी के पास कूड़े के ढेर में अचानक आग लग गई। घटना बुधवार सुबह 11 बजे की आस पास की बताई जा रही है। कूड़े की ढेर से धुआं उठता देख स्थानीय लोगों ने तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू किया। फायर ब्रिगेड कर्मियों ने करीब 2 घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

इस दौरान पुलिस भी मौके पर मौजूद रही। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है। हालांकि, स्थानीय लोगों का कहना है कि यह घटना किसी लापरवाही का नतीजा हो सकती है। कूड़े के ढेर में अक्सर लोग ज्वलनशील पदार्थ फेंक देते हैं, जिससे आग लगने की संभावना बनी रहती है।

मुजेसर थाने के प्रभारी समीर कुमार मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने कूड़े के ढेर में आग लगा दी थी। पहले स्थानीय लोगों ने डायल 112 पर सूचना दी, जिसके बाद पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची।जब पुलिस पहुंची, तब तक दमकल की दो गाड़ियां आग बुझाने में लगी हुई थीं। फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है कि आग किसने और क्यों लगाई।

You might also like