सौहार्द खराब करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा- चंद्र मोहन एसपी पलवल
Palwal / थाना हसनपुर प्रभारी निरीक्षक मलखान सिंह के अनुसार एसपी पलवल चंद्र मोहन के कुशल नेतृत्व में जारी *”होगा हर अपराधी का हिसाब” अभियान तहत उनकी टीम ने धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने की पोस्ट इंस्ट्रा ग्राम पर करने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
प्रभारी थाना ने बताया कि पुलिस प्रवक्ता एएसआई संजय ने शिकायत दर्ज कराई है कि वे इंटरनेट मीडिया की निगरानी कर रहे थे। उसी दौरान उन्हें हसनपुर के गांव जटौली के नवीन की इंस्टाग्राम आईडी पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने की आपत्तिजनक पोस्ट मिली। पुलिस ने साइबर शाखा डीपीओ पलवल से संबंधित रिकॉर्ड प्राप्त किया। जांच में पुष्टि हुई है कि नवीन कुमार ने देवी-देवताओं पर अपमानजनक पोस्ट की थी।
यह भी पढ़ें
इस संबंध में सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज करते हुए आरोपी उपरोक्त नवीन कुमार को चंद घंटों में गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से बरामद मोबाइल में देवी-देवताओं पर अपमानजनक टिप्पणी पोस्ट मिली है। मोबाइल को कब्जा पुलिस में लेकर आरोपी के विरुद्ध नियम अनुसार कार्रवाई की जा रही है।
वहीं पुलिस अधीक्षक पलवल चंद्र मोहन आईपीएस ने मामले पर कड़ा संज्ञान लेते हुए कड़े शब्दों में कहा कि*- कोई भी व्यक्ति किसी भी तरह की झूठी खबर धार्मिक भावनाएं भड़काने वाली, धर्म जाति, वर्ग विशेष पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाली, भ्रामक जानकारी फैलाने वाली, जनभावना को आहत करने वाली, लोक शांति भंग करने वाली पोस्ट, फोटो या वीडियो को फेसबुक/ व्हाट्सएप / ट्विटर / इंस्टाग्राम इत्यादि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फॉरवर्ड या शेयर बिल्कुल ना करें।
ऐसे लोगो पर पुलिस खुफिया तंत्र, मुखबर तंत्र और साइबर पुलिस द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इत्यादि पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। भड़काऊ पोस्ट करने या ऐसी पोस्ट पर कमेंट, लाइक और फॉरवर्ड करने पर संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई करते हुए आपराधिक मामला दर्ज किया जाएगा। लोगों में सौहार्द खराब करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।