फरीदाबाद। 25 वां रविंद्र फागना सिल्वर जुबली कैश प्राइज मिक्स कॉरपोरेट कप टूर्नामेंट 2024-25 का आयोजन किया गया। यह मैच भांकरी क्रिकेट क्लब ओर थंडर इलेवन के बीच खेला गया। इस मैच में भांकरी क्रिकेट क्लब ने थंडर इलेवन को 17 रन से हराया। यह मैच 20 ओवर का था और भांकरी क्रिकेट क्लब ने पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। भांकरी क्रिकेट क्लब टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.1 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 158 रन का लक्ष्य दिया।
यह भी पढ़ें
भांकरी क्रिकेट क्लब की ओर से पहले बल्लेबाजी करते हुए मनोज फागना ने 41 गेंदों में 8 चौके, 2 छक्के की मदद से 58 रन, राज ने 44 गेंदों में 4 चौके, 2 छक्के की मदद से 53 रन बनाए। थंडर इलेवन की ओर से गेंदबाजी करते हुए नवदीप बिधूड़ी ने 3.5 ओवर में 24 रन देकर 4 विकेट, विकास ने 2 ओवर में 16 रन देकर 4 विकेट और ऋषभ ने 2 विकेट हासिल किए। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम थंडर इलेवन ने 18.4 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 141 रन बनाकर हार का सामना करना पड़ा। थंडर इलेवन की ओर से बल्लेबाजी करते हुए विकास बिधूड़ी ने 36 गेंदों पर 6 चौके की मदद से 38 रन, अभी यादव ने 14 गेंदों में 2 चौके की मदद से 24 रन बनाए।
भांकरी क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए कुल्ली फागना 4 ओवर में 1 मेडन 16 रन देकर ने 4 विकेट, हितेश ठाकुर ने 3 ओवर में 32 रन देकर 3 विकेट, अमन बावा, धर्मेंद्र फागना और राज ने 1-1 विकेट लिया। इस मैच का मैन ऑफ द मैच कुल्ली फागना को घोषित किया गया और फाइटर ऑफ द मैच नवदीप बिधूड़ी को घोषित किया गया।