38 वें सूरजकुंड मेले में मानद महासचिव हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद ने किया दौरा 

बाल कल्याण परिषद बच्चों के साथ महिलाओं का भी हुनर दिखाने का कार्य कर रही है : सुषमा गुप्ता

]फरीदाबाद। हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की मानद महासचिव श्रीमती सुषमा गुप्ता ने आज अरावली की वादियों में स्थित 38वें सूरजकुंड अंतर्राष्ट्रीय शिल्प मेला में गेट नंबर 2 पर लगी हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद चंडीगढ़ की स्टाल का निरीक्षण एवं मेले का दौरा किया। उन्होंने कहा कि लड़कियां आज किसी क्षेत्र में पीछे नहीं है और लड़कियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद प्रयासरत है। बच्चों को छोटी उम्र से ही बेहतर पढ़ाई और रोजगारोन्मुखी शिक्षा दी जानी चाहिए।

उन्होंने बताया कि स्किल इंडिया के तहत महिलाओं के लिए कई योजनाएं शुरू की गई है , जिसमें वह अपने आय के साधन बढ़ा सकती हैं। सिलाई कढ़ाई ब्यूटी प्रशिक्षण के कोर्स हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की ओर से अलग-अलग जिलों में चलाए जा रहे हैं। क्षेत्र में युवा लड़कियों के लिए बहुत स्कोप है और माता-पिता को भी अपनी बेटियों को फैशन डिजाइनिंग की तरफ कोर्स करने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए।
सुषमा गुप्ता ने कहा कि इस संबंध में मैं निजी तौर पर मुख्यमंत्री श्री नायब सैनी से मुलाकात करके नए कोर्स शुरू करवाने का प्रयास करूंगी। निश्चित तौर पर फैशन डिजाइनिंग के कोर्स शुरू होंगे।

श्रीमती सुषमा गुप्ता ने हरियाणा स्टेट काउंसिल फॉर चाइल्ड वेलफेयर जिला फरीदाबाद की स्टाल का भी निरीक्षण किया।
इस अवसर पर मंडल बाल कल्याण अधिकारी कम नोडल अधिकारी सूरजकुंड मेला कमलेश शास्त्री ने बताया की मेले में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कारीगरों को एक नई पहचान मिल रही है। सूरजकुंड मेला एक ऐसा स्थान है जहां एक कारीगर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याती प्राप्त कर सकता है।

इस अवसर पर मुख्यालय चंडीगढ़ से अकाउंट ऑफिसर कमल चहल, बाल कल्याण अधिकारी अमिता, सरोज, राजीव, जिला बाल कल्याण अधिकारी सुरेखा रानी, जिला बाल कल्याण अधिकारी, पिंकी मोर, कार्यक्रम अधिकारी अनिल दहिया, प्रोग्राम सुपरवाइजर रामेश्वर, बाल कल्याण परिषद के आजीवन सदस्य व कर्मचारी व उपस्थित रहे।

You might also like