राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका अहम : प्रियंका मलिक
-कार्यक्रम में 25 युवा प्रतिभागी और दो एस्कॉर्ट हुए शामिल, हरियाणा की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत व विकास मॉडल को समझने का मिलेगा अवसर
फरीदाबाद। नेहरू युवा केंद्र फरीदाबाद की ओर से केंद्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के तत्वावधान में पांच दिवसीय अंतरराज्यीय युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम का शुभारंभ किया। नेहरू युवा केंद्र की जिला युवा अधिकारी प्रियंका मालिक ने बताया कि इस कार्यक्रम के माध्यम से युवाओं को राष्ट्र निर्माण में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका के प्रति प्रेरित किया जाता है। इस कार्यक्रम में गुजरात के सूरत, मेहसाना, द्वारका, जामनगर एवं पंचमार्ग जिलों से 25 युवा प्रतिभागी और दो एस्कॉर्ट शामिल हुए हैं। इससे प्रतिभागियों को हरियाणा की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और विकास मॉडल को नजदीक से समझने का अवसर मिलेगा।
कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर प्रियंका मलिक ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम युवाओं को आपसी संवाद, अनुभवों के आदान-प्रदान और सांस्कृतिक समृद्धि को समझने का बेहतरीन अवसर प्रदान करते हैं। विभिन्न राज्यों के युवा जब एक-दूसरे से जुड़ते हैं, तो उनके बीच विचारों का विस्तार होता है। वे राष्ट्र निर्माण में और अधिक प्रभावी भूमिका निभा सकते हैं। इसके अलावा उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर बहुत सी जानकारी तथा विचार आते हैं जो कभी-कभी भ्रमित करने वाले होते हैं।
यह भी पढ़ें
इसलिए युवा वर्ग जीवन के लक्ष्य पर अपना पूरा ध्यान केंद्रित करें, ताकि समय रहते उसे हासिल किया जा सके। अपने लक्ष्य के प्रति प्रतिबद्धता और खुद की दिशा पर ध्यान देना ही सफलता की कुंजी है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत व्यक्तित्व विकास सत्र, श्रमदान, स्वच्छता अभियान, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, योग एवं स्वास्थ्य जागरूकता सत्र आयोजित किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त प्रतिभागियों को जिले के प्रमुख स्थलों के साथ-साथ सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय मेले का भी भ्रमण करवाया जाएगा।
इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य युवाओं को विभिन्न संस्कृतियों एवं परंपराओं से परिचित करवाना है, ताकि वे एकता और समावेशन के महत्व को समझते हुए राष्ट्र के विकास में अपनी भूमिका को और प्रभावी बना ढंग से दृढ बना सकें। इस अवसर पर करिश्मा, पुष्पेंद्र ठाकुर, हिमांशु, दीपक शर्मा, विजयपाल, गायत्री राठौर, देवानंद सहित अन्य उपस्थित रहे।